LOADING...
संसद मानसून सत्र: कल से 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा, कांग्रेस ने सांसदों को व्हिप जारी किया
28 जुलाई से संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होगी

संसद मानसून सत्र: कल से 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा, कांग्रेस ने सांसदों को व्हिप जारी किया

लेखन आबिद खान
Jul 27, 2025
06:10 pm

क्या है खबर?

संसद के मानसून सत्र के दौरान कल यानी 28 जुलाई से 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होगी। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में इसके लिए 16-16 घंटे का समय आवंटित किया गया है। 28 जुलाई को लोकसभा और 29 जुलाई को राज्यसभा में इस विषय पर बहस होगी। इस दौरान खूब हंगामा देखने को मिल सकता है। कांग्रेस ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को अगले 3 दिनों के लिए सदन में उपस्थित रहने का व्हिप जारी किया है।

नेता

प्रधानमंत्री मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ले सकते हैं हिस्सा

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर इन मुद्दों पर सरकार का पक्ष रख सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में उपस्थित रहेंगे और उम्मीद है कि वे भी चर्चा में शामिल हो सकते हैं। वहीं विपक्ष की ओर से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सरकार को घेर सकते हैं।

हंगामे

सदन में जोरदार हंगामे के आसार

'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले पर विपक्ष सरकार को विदेश नीति पर घेरता रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई बार कह चुके हैं कि भारत को अंतरराष्ट्रीय समर्थन नहीं मिला। वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों पर भी लगातार सवाल उठाते रहे हैं। वहीं, सरकार 'ऑपरेशन सिंदूर' को पूरी तरह सफल बताते हुए इसे आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की नीति से जोड़ती रही है। ऐसे में संसद में हंगामा होना तय है।

बिहार

'ऑपरेशन सिंदूर' और बिहार में SIR को लेकर विपक्ष में मतभेद

न्यूज18 ने दावा किया है कि विपक्ष में बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर मतभेद हैं। INDIA गठबंधन के एक नेता ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर भी जरूरी है, लेकिन SIR पर चर्चा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, क्योंकि यह लोगों के अधिकारों का हनन करता है।" रिपोर्ट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) समेत कुछ पार्टियां 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रधानमंत्री को बोलने का मौका देने की इच्छुक नहीं हैं।

पहला हफ्ते

हंगामे की भेंट चढ़ा सत्र का पहला हफ्ता

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ है और 21 अगस्त तक चलना है। हालांकि, शुरुआती एक हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ गया है। विपक्ष बिहार में SIR को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहा है। इस वजह से रोजाना दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है। 25 जुलाई को लोकसभा स्पीकर द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सदन सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बनी है। बता दें कि सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी।