LOADING...
'सैयारा' के तूफान के बीच अनीत पड्डा के हाथ लगी ये वेब सीरीज, कौन होगा साथ?
'सैयारा' के बाद इस वेब सीरीज में दिखेंगी अनीत पड्डा

'सैयारा' के तूफान के बीच अनीत पड्डा के हाथ लगी ये वेब सीरीज, कौन होगा साथ?

Jul 27, 2025
05:21 pm

क्या है खबर?

इन दिनों सिनेमाघरों में मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' छाई हुई है। बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म पहले ही दिन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी इस फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला है। दोनों की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है और इसी का नतीजा है कि अनीत के हाथ एक वेब सीरीज लग गई है।

रिपोर्ट

सीरीज में साथ दिखेंगी फातिमा और अर्जुन माथुर

खबरों की मानें तो अनीत, फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर के साथ सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज 'न्याय' में नजर आएंगी। शो अब जल्द ही एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला है। कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित इस फिल्म की कहानी बड़ी दिलचस्प है। इस फिल्म में अनीत एक 17 साल की लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो एक शक्तिशाली आध्यात्मिक नेता द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार होने के बाद न्याय की लड़ाई लड़ती है।

निर्देशन

नित्या मेहरा पर है निर्देशन का जिम्मा

समीर नायर की अप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस सीरीज का निर्देशन नित्या मेहरा कर रही हैं। नित्या इससे पहले कैटरीना कैफ और ऋतिक रोशन को लेकर फिल्म 'बार-बार देखो' का निर्देशन कर चुकी हैं। इसके अलावा वह लोकप्रिय वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' के निर्देशन की कमान भी संभाल चुकी हैं। नित्या ने सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' की निर्देशक भी थीं और खास बात ये है कि अनीत भी उनकी इस सीरीज का हिस्सा थीं।

खुमारश्

लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा अनीत की 'सैयारा' का जादू

बात करें 'सैयारा' की तो इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, वहीं अहान के साथ अनीत की रोमांटिक केमिस्ट्री के भी दर्शक मुरीद हो गए हैं। फिल्म ने भारत में 217.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसकी कमाई लगातार बढ़ रही है। अब फिल्म ने 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर लिया है और ये कमाल करने वाली यह विक्की कौशल की 'छावा' के बाद इस साल की दूसरी फिल्म गई है।

परिचय

अनीत पड‌्डा कौन हैं?

अनीत का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ और उनका परिवार वहीं रहता है। अनीत की उम्र महज 22 साल है। अनीत ने शुरुआत से ही मॉडलिंग को अपने करियर के रूप में चुना। वह कई टीवी विज्ञापनों में दिख चुकी हैं। काजोल के साथ फिल्म 'सलाम वेंकी' में अनीत नजर आई थीं, लेकिन बतौर लीड हीरोइन उनकी पहली फिल्म सैयारा है। एक मध्यमवर्गीय परिवार में पली-बढ़ी अनीत का बॉलीवुड से कोई नाता नहीं है।