
MG साइबरस्टर बनाम टेस्ला मॉडल Y: तुलना से समझिए दोनों में बेहतर विकल्प
क्या है खबर?
MG मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल रोडस्टर साइबरस्टर को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का दूसरा मॉडल है, जिसे MG सेलेक्ट प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। यह 4 रंगों- ब्लैक रूफ के साथ न्यूक्लियर येलो, ब्लैक रूफ के साथ फ्लेयर रेड, रेड रूफ के साथ एंडीज ग्रे और रेड रूफ के साथ मॉडर्न बेज में उपलब्ध है। साइबरस्टर भारत में टेस्ला मॉडल Y से मुकाबला करेगी। कार की तुलना से जानें दोनों में से कौनसी बेहतर है।
लुक
टेस्ला मॉडल Y से आकर्षक है साइबरस्टर
साइबरस्टर आकर्षक लो-स्विंग, कन्वर्टिबल बॉडी स्टाइल, कैंची-स्टाइल दरवाजे, पंखुड़ी आकार की LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED DRL, बंपर में काले रंग की ग्रिल और एयर वेंट हैं। साथ ही 2,690mm व्हीलबेस और 20-इंच के स्टैगर्ड अलॉय व्हील्स, पिछले हिस्से में पतले लिप के साथ लटकता हुआ बूट है। दूसरी तरफ टेस्ला कार में ब्लैंक्ड-ऑफ फ्रंट फेसिया, कनेक्टेड LED DRLs, स्कल्प्टेड बंपर, स्लोपिंग रूफलाइन, फ्लश-टाइप डोर हैंडल और 19-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स हैं। पीछे कनेक्टेड LED टेललैंप और इंटीग्रेटेड स्पॉइलर है।
इंटीरियर
ऐसा है इनकी EVs का इंटीरियर
रोडस्टर में स्पोर्ट्स सीटें और डैशबोर्ड लड़ाकू विमान के कॉकपिट से प्रेरित है, जिसमें ड्राइवर के लिए 7-इंच और 10.25-इंच का डिस्प्ले, 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और AC कंट्रोल के लिए अलग स्क्रीन है। साथ ही फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील में ऑडियो और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए बटन है। मॉडल Y के केबिन में ऑल-ब्लैक के साथ ड्यूल-टोन विकल्प शामिल है। डैशबोर्ड सपाट और बटन-मुक्त है, जिसमें 15.4-इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन, पीछे अलग स्क्रीन, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस हैं दोनों गाड़ियां
साइबरस्टर में इलेक्ट्रिकली खुलने और मोड़ने योग्य छत, मेमोरी फंक्शन के साथ 6-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल हीटेड सीट्स और 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम शामिल हैं। सुरक्षा के लिए 4 एयरबैग, ESC और TPMS के साथ लेवल-2 ADAS से लैस है। दूसरी तरफ टेस्ला कार में वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीटें, पावर-रिक्लाइनिंग रियर सीटें, 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर और OTA अपडेट भी हैं। इसमें कई एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और बिल्ट-इन डैशकैम और ADAS सूट का विकल्प भी मिलता है।
रेंज
कितनी रेंज देती हैं दोनों गाड़ियां?
MG साइबरस्टर 77kWh बैटरी पैक और 2 इलेक्ट्रिक मोटर (AWD) से जुड़ी है, जो 580 किलोमीटर की रेंज देती है। यह 3.2 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और अधिकतम गति 200 किमी/घंटा है। मॉडल Y के RWD वेरिएंट 60kWh और RWD लॉन्ग रेंज 75kWh बैटरी से लैस हैं, जो क्रमश: 500 और 622 किलोमीटर की रेंज देते हैं। इन्हें 0-100 किमी/घंटा रफ्तार तक पहुंचने में 5.6-5.9 सेकेंड लगते हैं और अधिकतम गति 201 किमी/घंटा है।
कीमत
कीमत में कौनसा मॉडल है किफायती?
साइबरस्टर की कीमत पहले बुकिंग करा चुके ग्राहकों के लिए 72.49 लाख रुपये है, जबकि बाद वाले खरीदारों के लिए 74.99 लाख रुपये है। दूसरी तरफ टेस्ला कार 59.89 से 67.89 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें ऑटोनॉमस पैकेज चुनने के लिए 6 लाख रुपये अतिरिक्त देने होंगे। लुक, फीचर और रफ्तार के मामले में साइबरस्टर EV टेस्ला मॉडल से दमदार है। इसलिए हमारा वोट MG कार को जाता है। इसके लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।