
संसद में गतिरोध पर लग सकता है ब्रेक, ओम बिरला की सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ?
क्या है खबर?
संसद का मानसून सत्र 5 दिन से चल रहा है और विपक्ष 'ऑपरेशन सिंदूर' और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सरकार पर दबाव बनाए हुए है। विपक्ष की मांग है कि सरकार सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करें, जिसको लेकर लगातार हंगामा हो रहा है। शुक्रवार को लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर संसद में गतिरोध खत्म करने और बहस शुरू करने पर आम सहमति बनाने प्रयास किया है।
बैठक
सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ?
बैठक में सरकार ने सोमवार से 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष बहस कराने पर सहमति जताई है। इसके तहत 16 घंटे लोकसभा और 9 घंटे राज्यसभा में बहस होगी। विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर भी चर्चा करने की मांग की है, जिस पर भी चर्चा का आश्वासन दिया गया है। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य सांसद शामिल थे।
मुद्दा
SIR और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा मामले पर क्या बनी सहमति?
न्यूज18 ने बैठक में शामिल सूत्रों के हवाले से बताया कि राहुल गांधी ने बैठक में चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के चल रहे SIR पर चर्चा के लिए जानकारी मांगी है। उन्होंने पूछा कि SIR और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा पर कब चर्चा की जाएगी। बैठक में इसको लेकर आश्वासन दिया गया कि कोई भी चर्चा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के बाद होगी। हालांकि, बैठक में SIR को लेकर बहस के लिए कोई विशेष समय नहीं दिया गया है।
हंगामा
शुक्रवार को भी खूब हुआ हंगामा
राज्यसभा-लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई थी, लेकिन विपक्ष वेल में आ गया और तख्तियां लेकर नारेबाजी की। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गई। दोपहर 12 बजे के बाद दोनों सदनों में फिर हंगामा हुआ, जिसके बाद राज्यसभा 28 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई। हालांकि, लोकसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित हुई, लेकिन 2 बजे हंगामा होने पर सोमवार तक के लिए स्थगित की गई।
ट्विटर पोस्ट
संसद परिसर में विपक्ष ने SIR लिखे पर्चे फाड़े
लोकतंत्र पर वार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं!@RahulGandhi @kharge pic.twitter.com/EFlUzgeFGq
— Dr. Ajoy Kumar (@drajoykumar) July 25, 2025