LOADING...
पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी हरियाणा के करनाल पहुंचे

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी

लेखन गजेंद्र
May 06, 2025
01:55 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को हरियाणा के करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट नरवाल की विधवा पत्नी हिमांशी से पूरी घटना की जानकारी ली और उनका हौसला बढ़ाया। विनय को 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में मौज-मस्ती करते समय पाकिस्तानी आतंकियों ने गोली मार दी थी। घटना के समय हिमांशी उनके साथ थीं।

मुलाकात

हिमांशी को भाईचारे का संदेश देने पर किया गया ट्रोल

विनय और हिमांशी की शादी 16 अप्रैल को हुई थी और वे तुरंत बाद हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। शादी के मात्र 6 दिन बाद ही विनय की हत्या कर दी गई। उन्होंने 2 साल पहले ही नौसेना में नौकरी शुरू की थी। विनय की हत्या के बाद हिमांशी ने आतंकी हमले में कश्मीरियों और मुलसमानों को न घसीटने और आतंकियों को सजा दिलाने की अपील की थी। उनकी इस बात पर उन्हें कई लोगों ने ट्रोल किया था।

ट्विटर पोस्ट

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी