
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने कहा- पाकिस्तानी एजेंट्स से मिली, 2023 से दानिश के संपर्क में थी
क्या है खबर?
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का कबूलनामा सामने आया है।
उसने स्वीकार किया है कि उसके पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स के साथ संबंध थे और वह नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के साथ नियमित संपर्क में थी।
हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर जांच एजेंसियों ने कुछ नहीं कहा है। कथित तौर पर इसकी शुरुआत तब हुई थी, जब ज्योति वीजा के लिए पाकिस्तानी उच्चायोग गई थी।
रिपोर्ट
ज्योति ने कहा- दानिश से फोन पर करती थी बात
इंडिया टुडे के मुताबिक, ज्योति ने बताया कि वह पहली बार दानिश के संपर्क में 2023 में आई थी।
ज्योति ने कहा, "मैं 2023 में वीजा के संबंध में दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग गई थी। वहां मेरी मुलाकात दानिश से हुई थी। मैंने दानिश का मोबाइल नंबर लिया था। उसके बाद मैंने 2 बार पाकिस्तान की यात्रा की। मैं दानिश के कहने पर उसके जानकार अली हसन से मिली। हसन ने मेरे रुकने और घूमने-फिरने का इंतजाम किया था।"
एजेंट्स
ज्योति ने स्वीकारा- पाकिस्तान में खुफिया अधिकारियों से मिली
ज्याति ने बताया, "पाकिस्तान में हसन ने मेरी मुलाकात खुफिया एजेंसी के अधिकारियो से करवाई थी। वहां मैं शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी। मैंने शाकिर का नंबर ले लिया और मेरे मोबाइल में 'जट रधांवा' के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को शक ना हो। फिर मैं भारत आ गई। इसके बाद मैं व्हाट्सऐप, स्नैप चैट और टैलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए सभी से लगातार संपर्क में रही।"
निष्कासन
'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भी दानिश के संपर्क में थी ज्योति
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच 13 मई को भारत ने पाकिस्तान के कई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। इनमें दानिश भी शामिल है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दानिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) के लिए भी काम करता है।
कथित तौर पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भी ज्योति दानिश के संपर्क में थी। हालांकि, उसने ये मैसेज डिलीट कर दिए हैं।
परिचय
कौन है ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। बताया जाता है कि बचपन में ही ज्योति का मां ने उसे शिशुगृह में छोड़ दिया था। इसके बाद पिता और दादा-दादी ने उसे पाला।
वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती थी, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई। इसके बाद ज्योति ने यूट्यूब पर 'ट्रेवल विद जो' नाम से चैनल बनाया और धार्मिक और पर्यटन स्थलों के वीडियो डालने लगी।
गिरफ्तारी
17 मई को गिरफ्तार हुई थी ज्योति
ज्योति को 17 मई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। फिलहाल वो 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है।
19 मई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ज्योति को चंडीगढ़ ले गई थी और वहां 7 घंटे तक पूछताछ की थी। 20 मई को NIA ज्योति को पठानकोट भी ले गई थी।
पुलिस आज यानी 21 मई को ज्योति को कोर्ट में पेश करेगी।