
प्रधानमंत्री कार्यालय में चल रहा बैठकों का दौर, राहुल गांधी भी PMO पहुंचे
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। वह लगातार बैठकें भी कर रहे हैं।
सोमवार को भी उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में कई बैठकें की। सबसे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे।
उसके बाद गृह सचिव गोविंद मोहन PMO पहुंच गए। इसके बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी PMO पहुंच गए।
महत्वपूर्ण
NSA के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक मानी जा रही महत्वपूर्ण
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार दोपहर को साउथ ब्लॉक स्थित PMO पहुंचे। उसके बाद से ही लगातार बैठकों का दौर जारी है।
सबसे पहले NSA डोभाल उनसे मिलने पहुंचे। दोनों कुछ देर तक बंद कमरे में बात की और फिर वहां से निकल गए। डोभाल की प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
कहा जा रहा है कि डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी को कुछ अहम जानकारी दी है और आगे योजना बताई है।
मुलाकात
रक्षा सचिव राजेश कुमार भी प्रधानमंत्री से मिले
NSA के निकलने के बाद रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
माना जा रहा है कि रक्षा सचिव ने प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात और आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य तैयारियों की जानकारी दी है।
इससे पहले रविवार को भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने भी प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसके बाद कुछ बड़ा होने की उम्मीद की जा रही है।
कारण
राहुल क्यों पहुंचे PMO?
शाम को राहुल भी PMO पहुंचे तो लगा कि कुछ अहम मीटिंग होने जा रही है, लेकिन बाद में सामने आया कि वह केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अगले निदेशक की नियुक्ति के लिए पहुंचे हैं।
दरअसल, CBI निदेशक की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा तीन सदस्यीय नियुक्ति समिति की सिफारिश पर होती है।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति में लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश या उनके द्वारा नामित सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश शामिल होते हैं।