LOADING...
महाराष्ट्र: MNS प्रमुख ने दी उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई, 6 साल बाद पहुंचे 'मातोश्री'
राज ठाकरे ने मोतोश्री पहुंचकर उद्धव ठाकरे को दी जन्मदिन की बधाई

महाराष्ट्र: MNS प्रमुख ने दी उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई, 6 साल बाद पहुंचे 'मातोश्री'

Jul 27, 2025
02:44 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को नई हलचल देखने को मिली है। पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव के निजी आवास 'मातोश्री' पहुंचकर अपने भाई को जन्मदिन की बधाइयां दी। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। राज के इस कदम ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

पोस्ट

MNS प्रमुख ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?

MNS प्रमुख राज ने मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा, 'मेरे बड़े भाई और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर बालासाहेब ठाकरे के आवास 'मातोश्री' पर गया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।' बता दें कि राज के साथ MNS नेता बाला नांदगांवकर भी थे। राज के 'मातोश्री' पहुंचते ही शिवसेना (UBT) नेताओं ने संजय राउत के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद राज और उद्धव ने एक-दूसरे को गले लगाते हुए एकता का संदेश दिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें फोटो

इंतजार

6 साल बाद 'मातोश्री' पहुंचे राज 

MNS प्रमुख राज शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के निवास स्थान रहे 'मातोश्री' पर 6 साल बाद पहुंचे हैं। इससे पहले वह साल 2019 में अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का कार्ड और न्योता देने के लिए वहां गए थे। अमित ठाकरे 27 जनवरी, 2019 को विवाह बंधन में बंध थे। उससे पहले राज साल 2012 में बाला साहेब ठाकरे के निधन के बाद वहां गए थे। ऐसे में राज का अब 'मातोश्री' पहुुंचना काफी अहम माना जा रहा है।

उम्मीद

निकाय चुनाव में राज और उद्धव के एक होने की संभावना

महाराष्ट्र में मराठी मानुष और 3 भाषा नीति के मुद्दे पर हुई राजनीति ने राज और उद्धव के साथ आने की जमीन तैयार की। राज ने उद्धव के साथ आने के संकेत दिए और उद्धव ने भी सकारात्मक जवाब दिया। दोनों ने 5 जुलाई को भाषा के मुद्दे पर मुंबई में संयुक्त रैली कर सभी को चौंका दिया। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि साल के अंत में होने वाले निकाय चुनाव में दोनों भाई साथ आ सकते हैं।