Page Loader
जासूसी के आरोप में पंजाब से व्यक्ति गिरफ्तार, 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान लीक की जानकारी
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पंजाब से युवक गिरफ्तार

जासूसी के आरोप में पंजाब से व्यक्ति गिरफ्तार, 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान लीक की जानकारी

लेखन गजेंद्र
Jun 03, 2025
10:28 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसके संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकवादी गोपाल सिंह चावला से हैं। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गगन को तरनतारन से पकड़ा गया है। गगनदीप पर आरोप है कि उसने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सैन्य तैनाती और रणनीतिक स्थानों का विवरण पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ साझा किया था।

खुलासा

खालिस्तानी आतंकवादी ने पाकिस्तान के अधिकारियों से मिलवाया

गौरव ने बताया कि शुरूआती जांच से पता चला है कि गगनदीप पिछले 5 वर्षों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। चावला ने ही उसे पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIO) से मिलवाया था। उसने भारतीय चैनलों जरिए PIO से भुगतान भी प्राप्त किया था। पुलिस ने बताया कि चावला भी ISI के सहयोग से भारत में जासूसी रैकेट चला रहा है और 'ऑपरेशन सिंदूर' के समय जासूसी में सक्रिय था।

जांच

20 से अधिकारियों के साथ बातचीत करता था गगन

पलिस अधिकारियों ने बताया कि गगनदीप के पास से बरामद मोबाइल फोन में पाकिस्तानी एजेंटों के साथ साझा की गई खुफिया जानकारी के सबूत मिले हैं। मोबाइल से पता चलता है कि वह 20 से अधिक ISI अधिकारियों के संपर्क में था। उसके अन्य संबंधों का पता लगाने के लिए गहन वित्तीय और तकनीकी जांच चल रही है। पंजाब समेत पूरे भारत में उसके संपर्क में बने लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तार

अब तक 15 गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जासूसी विरोधी अभियान तेज कर दिया है, जिसके बाद पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से 15 गिरफ्तार हुए हैं। उत्तर भारत में सक्रिय पाकिस्तान जासूसी नेटवर्क में 2 महिलाएं हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पंजाब की गुजाला शामिल हैं। पिछले दिनों जैसलमेर से कांग्रेस नेता के पूर्व निजी सहायक समेत डीग और हिमाचल से 3 लोग पकड़े गए है।