Page Loader
#NewsBytesExplainer: हमास की सैन्य शाखा कासम ब्रिगेड क्या है, जो इजरायल पर हमले के लिए जिम्मेदार?
कासम ब्रिगेड हमास की सैन्य इकाई है

#NewsBytesExplainer: हमास की सैन्य शाखा कासम ब्रिगेड क्या है, जो इजरायल पर हमले के लिए जिम्मेदार?

लेखन आबिद खान
Oct 26, 2023
08:46 pm

क्या है खबर?

इजरायल और हमास के बीच बीते 19 दिनों से युद्ध जारी है। इसमें अब तक करीब 8,000 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई थी, जब हमास ने इजरायल पर रॉकेट दागे थे और उसके लड़ाके इजरायल की सीमा में घुस गए थे। कहा जाता है कि ये हमला हमास की कासम ब्रिगेड ने किया था। आइए समझते हैं कि कासम ब्रिगेड आखिर क्या है।

प्लस

सबसे पहले जानें क्या है हमास

हमास एक चरमपंथी संगठन और एक राजनीतिक पार्टी है। ये शब्द अरबी के 'हरकत अल मुकावामा अल इस्लामिया' से मिलकर बना है, जिसका मतलब इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन होता है। इसकी स्थापना 1987 में इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीन के पहले विद्रोह के दौरान मौलवी शेख अहमद यासीन ने की थी। साल 1988 में हमास ने अपना चार्टर जारी किया। इसके मुताबिक, हमास यहूदी समुदाय और इजरायल को पूरी तरह खत्म करके ही दम लेगा।

ब्रिगेड

क्या है कासम ब्रिगेड?

हमास की 3 मुख्य शाखाए हैं। पहली सैन्य शाखा है, जिसे कासम ब्रिगेड कहा जाता है। दूसरी समाज सेवा की शाखा है, जिसे दावाह कहा जाता है और तीसरी मीडिया शाखा है, जो टीवी और मैगजीन का संचालन करती है। कासम ब्रिगेड का नाम सीरिया के एक मुस्लिम उपदेशक और मुजाहिदीन इज्जदीन अल कासिम के नाम पर रखा गया है, जिन्हें फिलिस्तीन से निष्कासित कर दिया गया था।

स्थापना

कब और क्यों हुई कासम ब्रिगेड की स्थापना?

कासम ब्रिगेड की स्थापना साल 1992 में हुई थी। हमास 1980 और 1990 के दशक से इजरायल के खिलाफ हमलों की शुरुआत कर चुका था, लेकिन इसके लड़ाके बिखरे हुए थे। इन्हीं लड़ाकों और सैन्य कार्रवाइयों को केंद्रीकृत और व्यवस्थित करने के लिए उसने 1992 में अपनी सैन्य इकाई की स्थापना की, जिसे कासम ब्रिगेड नाम दिया गया। वर्तमान में मोहम्मद दाइफ कासम ब्रिगेड का मुख्य कमांडर है और मारवान इस्सा डिप्टी कमांडर है।

ताकत

कितनी ताकतवर है कासम ब्रिगेड?

कासम ब्रिगेड के पास कितने लड़ाके हैं, इसकी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, अमेरिका की केंद्रीय गुप्तचर संस्था (CIA) वर्ल्ड फैक्टबुक के अनुसार, कासम ब्रिगेड में 20,000 से 25,000 लड़ाके हैं। इसे गाजा पट्टी के भीतर संचालित होने वाला सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा हथियारों वाला समूह माना जाता है। अपने गठन के बाद से कासम ब्रिगेड ने इजरायल में किए कई हमलों की जिम्मेदारी ली है। कथित तौर पर उसे ईरान से सहायता प्राप्त होती है।

हथियार

कासम ब्रिगेड के पास किस तरह के हथियार हैं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कासम ब्रिगेड के पास इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), रॉकेट लॉन्चर, एंटी-टैंक मिसाइल और मोर्टार जैसे हथियार हैं। ये संगठन आमतौर पर रॉकेट से हमला करने के लिए जाना जाता है। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, कासम ब्रिगेड ने 2021 में इजरायल पर 4,400 से ज्यादा रॉकेट दागे थे। कुछ हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कासम ब्रिगेड ने अपने हथियारों में ड्रोन को भी शामिल कर लिया है।

प्रतिबंध

कासम ब्रिगेड पर इन देशों में प्रतिबंध

कासम ब्रिगेड को यूरोपीय संघ (EU), ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मिस्र और यूनाइटेड किंगडम (UK) ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है। अमेरिका, इजरायल और UK समेत कई देशों ने इसके मूल संगठन हमास को आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है। कासम ब्रिगेड के नेता मोहम्मद दाइफ को अमेरिका ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है। हमास से जुड़े याह्या सिनवार और इस्माइल हानिया को भी अमेरिका ने आतंकवादी घोषित किया हुआ है।