Page Loader
चीन: बीजिंग में इजरायली राजनयिक पर चाकू से जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
चीन के बीजिंग में इजरायली राजनयिक पर हमला (तस्वीर: फ्रीपिक)

चीन: बीजिंग में इजरायली राजनयिक पर चाकू से जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

लेखन गजेंद्र
Oct 13, 2023
02:47 pm

क्या है खबर?

इजरायल-हमास युद्ध के बीच खबर आई है कि चीन के बीजिंग में इजरायली राजनयिक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। वह अस्पताल में भर्ती हैं। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हमला दूतावास पर नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। बीजिंग में राजनयिक पर हमला करने वाले के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। राजनयिक की हालत स्थिर बताई जा रही है।

हमला

हमास के 'क्रोध दिवस' के कारण दुनियाभर में इजरायलियों को सतर्क रहने की सलाह

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, इजरायल के विदेश मंत्रालय ने बताया कि चीनी पुलिस मामले की जांच कर हमले के कारणों का पता लगा रही है। इजरायल ने हमास द्वारा 'क्रोध दिवस' का आह्वान करने के बाद शुक्रवार को दुनियाभर में इजरायलियों और यहूदियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बता दें कि इससे पहले मिस्र में एक पुलिस अधिकारी ने इजरायली पर्यटकों पर फायरिंग की थी, जिसमें 2 इजरायली और मिस्र के 1 व्यक्ति की मौत हुई थी।

युद्ध

7 अक्टूबर से जारी है युद्ध, 4,000 से अधिक की मौत

फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के 7 अक्टूबर की सुबह इजरायल पर हमला करने के बाद से दोनों में युद्ध जारी है। आतंकियों ने इजरायल में नाव और पैराग्लाइडर के जरिए घुसपैठ करके सैकड़ों लोगों की हत्या की है। उसने सैकड़ों इजरायलियों को भी बंधक बनाया है। जवाब में इजरायल गाजा पर बम बरसा रहा है। युद्ध में अब तक 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। युद्ध से मध्य-पूर्व में भी हालात तनावपूर्ण दिख रहे हैं।