
हमास के आतंकी पानी के पाइपों से बना रहे रॉकेट और मिसाइलें, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
इजरायल पर फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के हमले के बाद शुरू हुआ युद्ध 7 दिन से लगातार जारी है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास के आतंकी इजरायल पर हमला करने के लिए खुद ही अनोखे तरीके से मिसाइल और रॉकेट बनाते हुए दिख रहे हैं।
ये लोग मिसाइल और रॉकेट बनाने के लिए पानी के पाइपों का उपयोग कर रहे हैं।
युद्ध
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वीडियो को ईस्टर्न यूरोपियन मीडिया NEXTA की ओर से साझा किया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि हमास के आतंकी सिर पर पट्टा बांधे और मुंह ढके हुए हैं और जमीन से पाइप खोदकर निकाल रहे हैं।
मशीनों से पाइप निकालने के बाद उन्हें साफ किया जा रहा है और उनमें बारूद भरा जा रहा है। इसके लिए वे समुद्र से कुछ पुराने खोखे निकाल कर लाते हैं, जिन्हें पेंट करके हमला करने लायक बनाया जाता है।
ट्विटर पोस्ट
देखें रॉकेट बनाने की हमास की तकनाक
Hamas militants showed how they make rockets out of water pipes. pic.twitter.com/lTMSJoZW62
— NEXTA (@nexta_tv) October 12, 2023