Page Loader
हमास के आतंकी पानी के पाइपों से बना रहे रॉकेट और मिसाइलें, देखिए वीडियो
फिलिस्तीन का आतंकी संगठन पानी के पाइप से बना रहा रॉकेट और मिसाइल

हमास के आतंकी पानी के पाइपों से बना रहे रॉकेट और मिसाइलें, देखिए वीडियो

लेखन गजेंद्र
Oct 13, 2023
05:45 pm

क्या है खबर?

इजरायल पर फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के हमले के बाद शुरू हुआ युद्ध 7 दिन से लगातार जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास के आतंकी इजरायल पर हमला करने के लिए खुद ही अनोखे तरीके से मिसाइल और रॉकेट बनाते हुए दिख रहे हैं। ये लोग मिसाइल और रॉकेट बनाने के लिए पानी के पाइपों का उपयोग कर रहे हैं।

युद्ध

वीडियो में क्या दिख रहा है?

वीडियो को ईस्टर्न यूरोपियन मीडिया NEXTA की ओर से साझा किया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि हमास के आतंकी सिर पर पट्टा बांधे और मुंह ढके हुए हैं और जमीन से पाइप खोदकर निकाल रहे हैं। मशीनों से पाइप निकालने के बाद उन्हें साफ किया जा रहा है और उनमें बारूद भरा जा रहा है। इसके लिए वे समुद्र से कुछ पुराने खोखे निकाल कर लाते हैं, जिन्हें पेंट करके हमला करने लायक बनाया जाता है।

ट्विटर पोस्ट

देखें रॉकेट बनाने की हमास की तकनाक