#NewsBytesExplainer: गाजा में घुसने पर इजरायली सेना को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है?
इजरायल ने गाजा में रह रहे 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर दक्षिण की ओर जाने को कहा है। संयुक्त राष्ट्र (UN) ने इसे विनाशकारी कदम बताते हुए इसके भयावह परिणाम होने की आशंका जताई है। इजरायल की इस चेतावनी के बाद कयास हैं कि इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुस सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ऐसा हुआ तो सेना को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आइए उन्हीं चुनौतियों के बारे में जानते हैं।
इजरायल के जमीनी हमले शुरू करने के कयास क्यों लग रहे हैं?
इजरायल ने करीब 3.60 लाख रिजर्व सैनिकों को वापस बुलाया है। इसके अलावा गाजा से सटी सीमा पर टैंकों को भी इकट्ठा किया जा रहा है। इसी सीमा पर इजरायल एक सैन्य बेस भी बना रहा है। कहा जा रहा है कि यहीं से जमीनी हमले का संचालन किया जा सकता है। गाजा के नागरिकों को इजरायल ने इलाका खाली करने की चेतावनी दी है, उससे आशंका बढ़ गई है कि जमीनी हमला शुरू किया जा सकता है।
बेहद घनी आबादी वाला इलाका है गाजा
गाजा पट्टी लगभग 10 किलोमीटर चौड़ी और 41 किलोमीटर लंबी है, जिसमें 20 लाख से अधिक लोग रहते हैं। यानी हर वर्ग किलोमीटर पर करीब 5,500 लोग लोग रहते हैं। इसे दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में गिना जाता है। इस वजह से संकरी गलियों में बख्तरबंद गाड़ियां और टैंक ले जाना इजरायली सेना के लिए आसान नहीं होगा। पहले से ही गाजा में मलबों का ढे़र है, जो चुनौती को और बढ़ा देगा।
गाजा में है सुरंगों और बंकरों का जाल
गाजा में हमास ने सुरंगों और बंकरों का पूरा नेटवर्क बना रखा है। इनके जरिए न सिर्फ हमास आतंकी आवाजाही करते है, बल्कि हथियारों की सप्लाई भी होती है। BBC से बात करते हुए इजरायल की सैन्य खुफिया सेवा में काम कर चुके माइकल मिल्स्टीन ने कहा, "हमारे पास गाजा की हर सड़क या घर का आंकड़ा नहीं है। वह हमास का इलाका है, जहां वे खुद को तहखानों और सुरंगों के नेटवर्क में छिपाने में सक्षम हैं।"
इजरायल को बंधकों की सुरक्षा की भी चिंता
हमास ने करीब 150 इजरायलियों को बंधक बना रखा है। इन्हें गाजा में ही गुप्त जगहों पर रखा गया है। हमास पहले ही कह चुका है कि इजरायल के हवाई हमलों में मारे गए लोगों के बदले वो एक बंधक को मारेगा। इजरायल अगर जमीनी हमला करता है तो इन बंधकों के जिंदगी पर भी खतरा हो सकता है। या तो हमास इन्हें मार सकता है या ये इजरायल के हमले में ही मारे जा सकते हैं।
हमास के पास आधुनिक हथियारों का जखीरा
हमास ने 7 अक्टूबर को भयानक हमला कर इजरायल को अपनी ताकत का एहसास करा दिया है। दुनिया की सबसे ताकतवर मानी जाने वाली खूफिया एजेंसी मोसाद को भी इसकी खबर नहीं लगी। हमास के पास मिसाइल और रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड्स (RPG) समेत आधुनिक हथियारों का बड़ा जखीरा है। हमास के एक प्रवक्ता ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा था, "हम तैयार हैं। अगर इजरायल सैनिक भेजता है तो या वे लाश बन जाएंगे या बंधक।"
लंबे युद्ध में फंस सकता है इजरायल
गाजा में सैन्य कार्रवाई का कोई निश्चित लक्ष्य नहीं है। अगर इजरायली सेना गाजा में घुसती है तो वो लंबे युद्ध में उलझ सकती है। हमास को यहां के चप्पे-चप्पे की जानकारी है। इससे पहले भी जब 2008 में इजरायल ने गाजा में जमीनी कार्रवाई की थी तो उसके 9 और 2014 में इसी तरह की कार्रवाई में 66 सैनिकों की मौत हुई थी। इसके अलावा सैकड़ों आम नागरिक भी मारे गए थे।
बड़े क्षेत्रीय युद्ध में बदल सकता है संघर्ष
ईरान पहले ही चेतावनी दे चुका है कि अगर गाजा पर बमबारी नहीं रुकी तो तीसरे मोर्चे पर भी युद्ध शुरू हो सकता है। सऊदी अरब भी इस मामले पर ईरान से बात कर रहा है। लेबनान भी इजरायल पर रॉकेट हमले कर चुका है, जिसका इजरायल ने जवाब भी दिया था। अगर इजरायल जमीनी कार्रवाई शुरू करता है तो कई और देश भी युद्ध में कूद सकते हैं, जिससे पूरा मध्य-पूर्व संघर्ष की चपेट में आ सकता है।