सऊदी अरब में अमेरिकी विदेश मंत्री की 'बेइज्जती', युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने कराया घंटों इंतजार
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को सऊदी अरब में 'बेइज्जती' का सामना करना पड़ा। सऊदी के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने उनसे मिलने पहुंचे ब्लिंकन को घंटों इंतजार कराया। दरअसल, इजरायल-हमास युद्ध में अमेरिका के रुख से अरब देश नाराज हैं और उन्हें मनाने के लिए लिए ब्लिंकन अरब दौरे पर निकले हैं। माना जा रहा है कि सऊदी अरब में ब्लिंकन के साथ ये व्यवहार अरब देशों की इसी नाराजगी का प्रतीत है।
सऊदी प्रिंस ने अमेरिकी विदेश मंत्री को घंटों कराया इंतजार
द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब की राजधानी रियाद में मोहम्मद बिन सलमान और ब्लिंकन के बीच शाम को ही बैठक होनी थी, लेकिन सलमान ने उन्हें घंटों इतजार करवाया और वे अगली सुबह उनसे मिले। इसके बाद बाद उन्होंने बैठक में इजरायल के मामले में अमेरिका के रुख को गलत बताया। उन्होंने इस युद्ध को रोकने का आह्वान किया, वो भी तब जब अमेरिका हमास के खात्मे के लिए इजरायल के साथ खड़ा है।
सऊदी युवराज ने ब्लिंकन से इजरायल के हमलों को रोकने के लिए कहा
सऊदी युवराज ने बैठक के दौरान कहा कि युद्ध में इजरायल के सैन्य ऑपरेशन के कारण बड़ी संख्या में मासूम लोग मारे जा रहे हैं और इजरायल द्वारा गाजा पट्टी की घेराबंदी के कारण फिलिस्तीनी क्षेत्र में लोग बिजली, पानी और ईंधन की कमी की समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को तुरंत नियंत्रित करना होगा और इस युद्ध को रोकना होगा क्योंकि इसका प्रभाव अरब देशों पर भी पड़ सकता है।
अरब देशों की नाराजगी के कारण ही बदले अमेरिका के तेवर?
सऊदी अरब ने गाजा में इजरायल के हमलों की निंदा भी की। इसके अलावा मिस्र समेत अन्य अरब देशों ने भी इजरायल-हमास युद्ध में अमेरिका के रुख पर आपत्ति जताई है। अमेरिका किसी तरह अरब देशों को मनाने में जुटा है और कहा जा रहा है कि अरब देशों की नाराजगी के कारण ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को सलाह दी है कि वो गाजा पर कब्जा करने की बड़ी गलती न करे।
बाइडन ने क्या कहा था?
बाइडन ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे लगता है कि इजरायल के लिए गाजा पर कब्जा करना एक बड़ी गलती होगी, लेकिन वो अंदर उत्तर में हिजबुल्लाह और दक्षिण में हमास के चरमपंथियों को खत्म जा रहा है और ये आवश्यक है।" इससे पहले बाइडन ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात कर गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता प्रदान करने में मदद की बात कही थी।