गाजा के आसपास 1,500 हमास आतंकियों के शव मिले, सीमावर्ती इलाकों से चरमपंथी साफ- इजरायली सेना
इजरायल और हमास के बीच लगातार चौथे दिन जंग जारी है। इस बीच खबर है कि हवाई हमलों में अब तक हमास के 1,500 आतंकी मार जा चुके हैं और इजरायली सेना की ओर से फिलिस्तीनी क्षेत्र पर लगातार हवाई हमले जारी हैं। मंगलवार को सैन्य प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने कहा, "इजरायल में गाजा पट्टी के आसपास सेना को हमास के लगभग 1,500 उग्रवादियों के शव मिले हैं और सुरक्षाबलों ने गाजा सीमा पर कब्जा कर लिया है।"
सीमा के पास के इलाकों को कराया खाली- सैन्य प्रवक्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के हमले के बाद इजरायली सेना ने गाजा के आसपास 20 से ज्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए। सैन्य प्रवक्ता हेचट ने कहा कि हमारी जानकारी के अनुसार कल रात से कोई भी चरमपंथी इजरायली की सीमा के अंदर नहीं घुसा है, लेकिन घुसपैठ अभी भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने सीमा के आसपास के आबादी वाले इलाकों को पूरी तरह से खाली करा लिया है।
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास को दी चेतावनी
इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "हमास ने इजरायल को हमला करके बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। हम युद्ध नहीं चाहते थे। हम पर बहुत क्रूर तरीके से ये थोपा गया। हमने भले ही युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन इसका अंत हम ही करेंगे।" उन्होंने कहा, "इजरायल सिर्फ अपने लोगों के लिए नहीं, बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े हर देश के लिए लड़ रहा है।"
नेतन्याहू बोले- हमास का इजरायल पर हमला ऐतिहासिक गलती
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, "हमास को जल्द समझ आ जाएगा कि हम पर हमला करके उसने ऐतिहासिक गलती की है। हम ऐसी कीमत वसूलेंगे, जो उन्हें और इजरायल के अन्य दुश्मनों को आने वाले दशकों तक याद रहेगी।" मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली ने 1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद पहली बार आधिकारिक तौर पर युद्ध की घोषणा की है। हमास के हमले के बाद इजरायल ने 3 लाख रिजर्व सैनिकों को युद्ध में तैनात किया है।
हमास ने बंधक बनाए लोगों को मारने की दी धमकी
CNN की रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास ने इजरायली सैनिकों सहित 100 से अधिक लोगों को बंधक बना रखा है। इसी बीच इजरायली बलों के गाजा पर हवाई हमले की कार्रवाई के बाद हमास ने बंधक बनाए लोगों को मारने की धमकी दी है। हमास ने कहा कि अगर इजरायल ने गाजा में लोगों को निशाना बनाया तो वह बंधक बनाए नागरिकों को बिना किसी चेतावनी के मार डालेगा और उनकी हत्या का प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।
7 अक्टूबर से जारी है हमास-इजरायल के बीच युद्ध
7 अक्टूबर की सुबह अचानक गाजा से इजरायल पर 5,000 रॉकेट दागे गए थे। इजरायल-हमास युद्ध में अब तक कुल 1,587 लोगों की मौत हो गई। इसमें से इजरायल में 900 लोग मारे गए हैं, जबकि 2,000 से ज्यादा लोग घायल हैं। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 687 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 3,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अब इजरायली सेना का दावा है कि गाजा क्षेत्र में 1,500 हमास के आतंकी भी मारे गए।