हमास का दावा- गाजा पर इजरायली हमलों में हुई 13 बंधकों की मौत, विदेशी भी शामिल
हमास ने दावा किया है कि पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी पर इजरायल की बमबारी में उसके द्वारा बंधक बनाए गए 13 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। हमास की सशस्त्र शाखा ने कहा, "इजरायल द्वारा निशाना बनाए गए 5 स्थानों पर विदेशियों सहित 13 बंधक मारे गए।" बता दें इजरायल लगातार गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है।
हमास के चंगुल में कितने लोग?
टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, पिछले हफ्ते दक्षिणी इजरायल पर अपने हमले के दौरान हमास के आतंकवादी लगभग 200 लोगों को गाजा पट्टी ले आए थे और उन्हें बंधक बना रखा है। इजरायली बलों का कहना है कि उन्होंने अब तक हमास द्वारा बंधक बनाए गए 97 इजरायलियों के परिवारों को सूचित कर दिया है कि उनके प्रियजनों को बंदी बना लिया गया है। इजरायल अपने लोगों को छुड़ाने के लिए विशेष ऑपरेशन भी चला रहा है।
इजरायली बलों ने गाजा सीमा के हमास से 250 बंधकों को छुड़ाया
इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने गाजा के पास स्थित बाड़ से 250 बंधकों को छुड़ा लिया है। इस दौरान उसने 60 आतंकियों को ढेर कर दिया। IDF ने बचाव अभियान का वीडियो एक्स पर जारी किया है, जिसमें ताबड़तोड़ गोलीबारी दिख रही है। इजरायली सेना की 'शायेटेट 13' इकाई ने सूफा चौकी पर हमला कर इन बंधकों को छुड़ाया। सेना ने 26 आतंकवादी जिंदा पकड़े हैं, जिनमें हमास की दक्षिणी नौसेना डिवीजन का उपकमांडर मुहम्मद अबू अली भी शामिल है।
इजरायल ने दी चेतावनी- बंधक छूटने तक गाजा को कोई बिजली-पानी नहीं
इजरायल ने गुरुवार को गाजा में जरूरी सामानों की आपूर्ति बहाल के लिए एक बड़ी शर्त रखी थी। देश के ऊर्जा मंत्री इजराइल काट्ज ने धमकी देते हुए कहा था, 'गाजा को मानवीय सहायता? जब तक इजरायली अपहृतों की घर वापसी नहीं हो जाती, तब तक कोई बिजली का स्विच चालू नहीं किया जाएगा, कोई जल का पंप नहीं खोला जाएगा और कोई ईंधन ट्रक प्रवेश नहीं करेगा... और कोई भी हमें नैतिकता का उपदेश न दे।'
युद्ध में अब तक 4,000 से अधिक लोगों की हुई मौत
शनिवार को हमास के इजरायल पर हमले के बाद शुरु हुए युद्ध में 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल की तरफ अब तक 1,300 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 3,300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दूसरी तरफ फिलिस्तीन के गाजा में कम से कम 1,537 लोग मारे गए हैं और 6,000 घायल हुए हैं। इसके अलावा इजरायली सीमा के अंदर हमास के 1,500 से अधिक आतंकियों के शव मिले हैं।