
इजरायल-हमास युद्ध: मलबा, महिला और उसका कांपता हाथ, वीडिया बयां कर रहा गाजा की त्रासदी
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा पट्टी में भयंकर बमबारी के बाद यहां के विचलित करने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं।
ऐसे ही एक वीडियो में मलबे के ढेर में दबा एक कांपता हाथ दिखाई दे रहा है, जिसके जरिए एक महिला बदहवास होकर मदद मांगती दिख रही है।
महिला एक इमारत के ढहने के बाद मलबे में दबी है। वह हाथ हिलाकर मदद मांगने की कोशिश कर रही है, ताकि कोई उसे देख ले।
बमबारी
गाजा के अधिकांश इलाकों में न एंबुलेंस और न बचाव कर्मचारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा के अधिकांश इलाकों में न एंबुलेंस हैं और न ही बचाव कर्मचारी, जिससे बचाव अभियान एक मुश्किल काम बन गया है।
आसपास के लोग मलबों से लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। उनके पास न तो कोई विशेष उपकरण हैं और न ही बचाव यंत्र।
इजरायली बलों ने गाजा के 10 लाख लोगों को शहर छोड़कर दक्षिण की ओर जाने को कहा है और वो यहां विशेष अभियान चलाने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए मलबे में फंसी महिला
People are attempting to rescue survivors from under the rubble with their own hands. Literally. No ambulances. No firefighters. No equipment. This woman kept moving her hand so someone would spot her. This is happening across Gaza. pic.twitter.com/SF9exhEd6A
— Nour Odeh 🇵🇸 #NojusticeNopeace (@nour_odeh) October 12, 2023