
इजरायल-हमास युद्ध के बीच सऊदी अरब ने कहा- हम फिलिस्तीन के साथ
क्या है खबर?
इजरायल और हमास में युद्ध के बीच अरब देशों में हलचल बढ़ गई है। इस बीच सऊदी अरब ने फिलिस्तीन के अधिकारों के साथ खड़ा रहने की बात कही।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी राज्य मीडिया ने मंगलवार सुबह बताया कि सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात कर कहा कि वह इजरायल पर हमास के हमले के बाद संघर्ष के विस्तार को रोकने के लिए काम कर रहे हैं।
समर्थन
आगे क्या बोले सलमान?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद बिन सलमान ने अब्बास से कहा कि सऊदी अरब फिलिस्तीन के लोगों के वैध अधिकारों, उनकी आशाओं और आकांक्षाओं और न्यायपूर्ण और स्थायी शांति प्राप्त करने के साथ खड़ा रहेगा।
बता दें कि पिछले महीने फॉक्स न्यूज को सलमान ने बताया था कि वह इजरायल के साथ रिश्ते सामान्य करने के लिए हर दिन अपने लक्ष्य के करीब पहुंच रहे हैं। हालांकि, हमास के हमले के बाद सऊदी और इजरायल की कोशिशों पर पानी फिरा है।
बातचीत
सऊदी अरब ने अन्य देशों से भी की बात
BBC के मुताबिक, सऊदी अरब के युवराज सलमान ने फिलिस्तीन के अलावा जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह द्वितीय और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह-अल-सिसी से भी फोन पर बात की।
रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि सऊदी अरब ने यह स्पष्ट किया कि वह फिलिस्तीनियों के साथ खड़ा है। साथ ही तीनों नेताओं के बीच इस बात पर सहमति बनी कि गाजा और उसके आसपास के क्षेत्रों में इजरायल के विस्तार को रोकने के लिए कोशिश करनी होगी।