इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के ठिकानों को बनाय निशाना, भड़का ईरान
इजरायल-हमास युद्ध पिछले एक हफ्ते से जारी है और इजरायल अब अन्य मोर्चों से भी घिरने लगा है। ऐसे में इजरायल ने अब आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है जिससे ईरान भड़क गया है। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल का दौरा करेंगे और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू से बातचीत करेंगे। आइए जानते हैं इस जंग से जुड़ी बड़ी अपडेट
ब्लिंकन ने कहा- बाइडन बुधवार को करेंगे इजरायल का दौरा
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने तेल अवीव में IDF के किर्या सैन्य मुख्यालय में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके युद्ध मंत्रिमंडल के साथ लगभग 8 घंटे की बैठक की। इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन बुधवार को इजरायल का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह दौरा इजरायल के साथ अमेरिकी एकजुटता और यरूशलेम की सुरक्षा के प्रति वाशिंगटन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इजरायल के बाद बाइडन जॉर्डन में अब्दुल्ला, सिसी, अब्बास से भी करेंगे मुलाकात
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि इजरायल के बाद बाइडन गाजा में मानवीय स्थिति पर चर्चा करने के लिए जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी और फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास से मिलेंगे।
इजरायल ने अमेरिका से मांगी 10 अरब डॉलर की आपातकालीन सैन्य सहायता
न्यूयॉर्क टाइम्स ने तीन अधिकारियों का हवाला देते हुए अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि इजरायल ने अमेरिका से आपातकालीन सैन्य सहायता में 10 अरब डॉलर की मांग की है। सहायता पैकेज वर्तमान में व्हाइट हाउस के समन्वय से कांग्रेस द्वारा तैयार किया जा रहा है जिसमें यूक्रेन, ताइवान और US-मेक्सिको सीमा के लिए धन भी शामिल होगा। इसके अलावा अमेरिका अपने सैनिकों को भी इजरायल भेजेगा जो युद्ध में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन अन्य मदद में शामिल होंगे।
नेतन्याहू और पुतिन के बीच हुई पहली बात फोन पर बात, इजरायल ने कहा- रुकेंगे नहीं
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, इजरायल-हमास युद्ध के बाद पहली बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच फोन पर बात हुई। इस दौरान नेतन्याहू ने पुतिन से कहा कि इजरायल तब तक नहीं रुकेगा जब तक वह हमास की सैन्य और सरकारी क्षमताओं को समाप्त नहीं कर देता। नेतन्याहू ने यह भी स्पष्ट किया कि इजरायल पर भीषण और क्रूर हत्यारों द्वारा हमला किया गया था और वह एकजुट होकर युद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना, ईरान ने दी चेतावनी
इजरायली वायु सेना (IAF) ने कहा कि उसने सोमवार को इजरायल पर की गई गोलीबारी के जवाब में लेबनान में हिजबुल्लाह के "आतंकवादी ठिकानों और सैन्य बुनियादी ढांचे" पर रातभर हमला किया। इस बीच ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने चेताया कि वो गाजा के लोगों के खिलाफ किये गए युद्ध अपराधों को अनदेखा नहीं कर सकते। 'प्रतिरोध मोर्चा दुश्मन (इजरायल) के साथ दीर्घकालिक युद्ध छेड़ने में सक्षम है।" अमीराब्दुल्लाहियन ने कतर में हमास नेता से मुलाकात भी की।
हमास के कब्जे में 200 से अधिक लोग, कहा- शर्ते मानों और ले जाओ
आतंकवादी समूह के सैन्य प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा कि वर्तमान में गाजा में 200-250 बंधक हैं, सुरक्षा और व्यावहारिक कठिनाइयों के कारण, इसकी कोई निश्चित गिनती नहीं है, लेकिन पुष्टि करते हुए कि 7 अक्टूबर को हमने बड़े पैमाने पर बंधक बनाए थे। ओबैदा ने कहा, 'गाजा के अन्य गुटों के पास 50 से अधिक बंधक हैं, हमें इजरायल सुरक्षा बल (IDF) के ग्राउंड ऑपरेशन से डर नहीं लगता, ये सभी मेहमान तभी रिहा होंगे जब शर्तें अनुकूल होंगी।'
गाजा के लिए मानवीय सहायता इजरायल घेराबंदी के कारण फंसी
अल अरबिया की रिपोर्ट के अनुसार, मानवीय सहायता से भरे 100 से अधिक ट्रक वर्तमान में राफा सीमा पार मिस्र की ओर से गाजा में प्रवेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इजरायली घेराबंदी के कारण गाजा को मिलने वाली सहायता सीमा पर रुकी हुई है। ये खबर तब सामने आ रही है जब अमेरिकी विदेश मंत्री ने दावा किया कि इजरायल और अमेरिका दोनों ही गाजा के लिए मानवीय सहायता को लेकर सहमति जताई है।
इजरायल ने हमास के वरिष्ठ अधिकारी को मार गिराया
IDF ने कहा उसने रात भर गाजा हमलों में हमास, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के 200 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें हमास का का एक मुख्यालय भी शामिल है जहां हमास के कई सदस्य मारे गए थे और हमास द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक बैंक भी शामिल है। IDF ने उन रिपोर्टों की पुष्टि की है कि उसने आज शाम एक हवाई हमले में हमास के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ओसामा माजिनी को मार गिराया है।
युद्ध में अब तक 5,000 से अधिक की मौत
इजरायल पर हमास के हमले बाद 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध में कम से कम 4,208 आम लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा हमास के 1500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं। हमास के हमलों में इजरायल की तरफ 1,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि 3,300 अन्य लोग घायल हुए हैं। इजरायली हमलों में गाजा में कम से कम 2,808 लोग मारे गए हैं और 9,700 अन्य घायल हुए हैं।