
इजरायल-हमास युद्ध: समर्थन में फिलस्तीन दूतावास पहुंचे मणिशंकर अय्यर समेत कई विपक्षी नेता
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता दानिश अली समेत विपक्ष के कई बड़े नेता फिलस्तीन के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए नई दिल्ली स्थित उसके दूतावास पहुंचे हैं।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (CPIML) के महासचिव दिपांकर भट्टाचार्य और अन्य नेता भी इस दौरान उनके साथ रहे और उन्होंने कहा कि वो क्षेत्र में शांति चाहते हैं।
बता दें इजरायल-हमास युद्ध पिछले 10 दिनों से जारी है।
नेता
कौन-कौन पहुंचा फिलिस्तीनी दूतावास?
इन तीनों नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद जावेद अली खान और जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता केसी त्यागी फिलिस्तीनी दूतावास पहुंचे।
भट्टाचार्य ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, "हम यहां एकजुटता दिखाने और चिंता जताने आए हैं। हम चाहते हैं कि शांति कायम हो।"
उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी में लोगों की हत्या से दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ी हो गई है।
इन नेताओं ने एक संयुक्त बयान भी जारी किया है।
संयुक्त बयान
विपक्षी नेताओं ने संयुक्त बयान में क्या कहा?
संयुक्त बयान में विपक्षी नेताओं ने कहा, "ऐसे मानवीय संकट में यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए कि भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक आपूर्ति प्रभावित आबादी तक बिना किसी बाधा के पहुंच सके।"
उन्होंने महात्मा गांधी के कथन का हवाला देते हुए कहा, "फिलिस्तीन अरबों का उसी तरह है, जैसे इंग्लैंड अंग्रेजों का और फ्रांस फ्रांसीसियों का है।"
बयान में फिलिस्तीनियों की संप्रभुता और अधिकारों की सुरक्षा की बात कही गई है।
आधिकारिक रुख
मामले पर क्या है भारत सरकार का रुख?
भारत सरकार ने इजरायल पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है, लेकिन वो एक स्वतंत्र फिलिस्तीन देश की स्थापना का समर्थन करता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था, "भारत ने हमेशा फिलिस्तीन के एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य देश की स्थापना के लिए सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की वकालत की है, जो सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर और इजरायल के साथ शांति से रह सके।"
इजरायल-हमास
क्या है मामला?
फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था।
इस हमले के बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने का संकल्प लेते हुए जंग का ऐलान कर दिया।
आज इस जंग को 10 दिन हो गए हैं और इजरायल लगातार गाजा पर हवाई हमले कर रहा है।
इस जंग में अब तक दोनों तरफ के 4,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें हमास के 1,500 से आतंकी भी शामिल हैं।