
क्या होता कारों में ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट? जानिए इसके फायदे और नुकसान
क्या है खबर?
मौजूदा समय में आने वाली ज्यादातर लेटेस्ट कारें सुरक्षा सुविधाओं से लैस होकर आ रही हैं। इनमें ज्यादा फीचर ऑटोमैटिक होते हैं, यानि आपको इन्हें नियंत्रित करने की आवश्यकता नहीं होती है। ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट (APA) एक ऐसी ही सुविधा है, एक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम है, जिसे पार्किंग प्रक्रिया को ऑटोमैटिक करने के लिए डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं आपकी कार में APA सुविधा कैसे काम करती है और इसके फायदे क्या हैं।
प्रकार
कितने प्रकार का होता है APA?
इनमें एक सेंसर-आधारित APA है, जो अल्ट्रासोनिक सेंसर से पार्किंग स्थल का पता लगाकर आपको मार्गदर्शन के लिए स्टीयरिंग व्हील संकेत और ऑन-स्क्रीन निर्देश प्रदान करता है। आपको केवल एक्सीलरेटर और ब्रेक को नियंत्रित करना होता है। दूसरा अधिक एडवांस कैमरा-आधारित APA है, जो कैमरों का उपयोग करके कार के आस-पास के क्षेत्र का 360-डिग्री दृश्य बनाती है, जिससे सटीक पार्किंग संभव हो पाती है। कुछ सिस्टम स्टीयरिंग के अलावा एक्सीलरेटर और ब्रेक भी नियंत्रित कर सकती हैं।
तरीका
इस तरह काम करता है यह फीचर
ड्राइवर डैशबोर्ड पर निर्दिष्ट APA बटन दबाकर सिस्टम को सक्रिय करता है। जब आप संभावित पार्किंग स्थानों की तरफ बढ़ते हैं तो सिस्टम उपयुक्त पार्किंग स्थान की खोज करता है। उपयुक्त स्थान की पहचान हो जाने पर सिस्टम गाड़ी रोकने का निर्देश देता है। स्टीयरिंग व्हील को APA कंट्रोल करते हुए गाड़ी को सही जगह पार्क करता है। इस दौरान आपको केवल एक्सीलरेटर और ब्रेक पैडल नियंत्रित करना होता है, जबकि एडवांस सिस्टम में सब कुछ ऑटोमैटिक होता है।
फायदा
APA के क्या हैं फायदे?
APA पार्किंग के तनाव और कठिनाई को काफी हद तक कम करता है, खासकर तंग या चुनौतीपूर्ण पार्किंग जगहों पर बहुत उपयोगी है। सिस्टम के सेंसर और कैमरे उन बाधाओं का पता लगा सकते हैं, जिन्हें ड्राइवर नजरअंदाज कर सकता है, जिससे पार्किंग दुर्घटनाओं का जोखिम कम हो जाता है। APA नए ड्राइवर्स के लिए सही पार्किंग तकनीक सीखने में मददगार हो सकता है। ड्राइवर्स को मैन्युअल पार्किंग कौशल का अभ्यास करना भी जरूरी होता है।
नुकसान
इस फीचर के ये हैं नुकसान
नुकसान की बात करें तो ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट पर चालक की निर्भरता ज्यादा होने से चालक के मैन्युअल पार्किंग कौशल में कमी आ सकती है। चालकों को नियमित रूप से मैन्युअल पार्किंग का अभ्यास करते रहना चाहिए। APA सभी पार्किंग स्थितियों (बहुत तंग जगह, असामान्य कोण) या प्रतिकूल मौसम की स्थिति में ठीक से काम नहीं कर सकता है। चालकों को हमेशा सतर्क और आस-पास के वातावरण के प्रति सचेत रहना चाहिए। इस सुविधा से लैस गाड़ियां महंगी होती हैं।