सेमीकंडक्टर की आपूर्ति पर फिर संकट के बादल, इजरायल-हमास युद्ध बना कारण
इजरायल एक छोटा देश है, लेकिन वैश्विक चिप उद्योग पर इसका बड़ा प्रभाव है। यह इंजीनियरिंग टैलेंट का एक प्रमुख स्त्रोत है। यह देश अंतरराष्ट्रीय चिप या सेमीकंडक्टर निर्माताओं के लिए एक केंद्र है और सेमीकंडक्टर स्टार्टअप्स के लिए महत्वपूर्ण है। इंटेल लगभग 50 वर्षों से इजरायल में है और पूरे देश में डिजाइन और उत्पादन सुविधाओं का नेटवर्क बनाए हुए है। अब हमास के साथ जारी युद्ध के बीच चिप सप्लाई चेन बाधित होने का खतरा मंडरा रहा है।
एनवीडिया और ऐपल समेत इन कंपनियों की है इजरायल में मौजूदगी
इंटेल के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चिप्स की सबसे बड़ी निर्माता एनवीडिया की इजरायल में बड़ी उपस्थिति है। ऐपल भी अपने कुछ चिप्स को वहीं डिजाइन करती है। इनके अलावा अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट के भी वहां महत्वपूर्ण चिप डिजाइन सेंटर हैं। इंटेल ने कंपनी की स्थापना के ठीक 6 साल बाद 1947 में इजरायल के हाइफा में एक आउटपोस्ट स्थापित किया था। यह रिसर्च और डिजाइन सेंटर है।
गोलीबारी और हिंसा वाली जगहों के करीब हैं इंटेल के कुछ सेंटर
हाइफा के अलावा किरयात गेट में भी इंटेल का चिप प्रोडक्शन प्लांट है। कंपनी इस साल इसको विस्तार दे रही है। इजरायल में 5 प्रमुख स्थानों पर इंटेल के लिए लगभग 13,000 लोग काम करते हैं। इनमें कुछ सेंटर उन जगहों के करीब हैं, जहां गोलीबारी और हिंसा हुई है। बता दें कि पूर्वी एशिया के बाहर इजरायल उन चुनिंदा जगहों में शामिल हैं, जहां एडवांस्ड चिप का निर्माण किया जाता है।
हमास के लड़ाकों ने अगवा किया एनवीडिया का इंजीनियर
इजरायल और हमास के युद्ध के बीच हमास लड़ाकों द्वारा अगवा किए गए इजरायलियों में एनवीडिया के इंजीनियर अविनाटन ओर भी शामिल हैं। एनवीडिया ने 15 अक्टूबर को तेल अवीव में शुरू होने वाले एक AI सम्मेलन को रद्द कर दिया और अगवा किए जाने की पुष्टि की है। कई कंपनियों ने यह भी कहा है कि उनके कर्मचारी सेना रिजर्व का हिस्सा हैं और उन्हें कभी भी युद्ध के लिए बुलाया जा सकता है। इससे कार्य प्रभावित होगा।
दूसरे देशों में कारोबर स्थानांतरित कर सकती हैं कंपनियां
कुछ दिन पहले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के बीच युद्ध को देखते हुए वैश्विक टेक्नोलॉजी कंपनियां इजरायल से अपना व्यापार स्थानांतरित कर सकती हैं। ये भारत या अन्य देशों में कारोबार ले जा सकती हैं। उद्योग विशेषज्ञों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनियां इजरायल के समान टाइम जोन वाले क्षेत्रों में स्थानांनतरित हो सकती हैं। इजरायल में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, विप्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जैसी 500 से अधिक वैश्विक कंपनियां हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सेमीकंडक्टर एक प्रकार की चिप है, जिसका मोबाइल, कंप्यूटर, कार, अंतरिक्ष यान से लेकर हॉस्पिटल की मशीनों आदि में इस्तेमाल होता है। ये जिस प्रोडक्ट में इस्तेमाल होती हैं, उसके दिमाग की तरह काम करती हैं। इनकी सप्लाई बाधित होने से सेमीकंडक्टर चिप पर आधारित प्रोडक्ट की सप्लाई में कमी आ सकती है और उनकी कीमतें बढ़ सकती हैं। भारत की बात करें तो यह अपने चिप जरूरत के लिए 100 प्रतिशत आयात पर निर्भर है।