
पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने के बाद तनाव की आशंका, वैश्विक नेताओं ने की आपात बैठक
क्या है खबर?
पोलैंड में रूस निर्मित एक मिसाइल गिरने से हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है। पोलैंड के पूर्वी इलाके में गिरी इस मिसाइल के बाद तनाव बढ़ सकता है।
हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि यह मिसाइल किसने दागी थी। रूस ने इस घटना के पीछे होने से इनकार किया है, वहीं पोलैंड ने रूस के राजदूत को तलब कर विस्तृत जानकारी मांगी है।
आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
घटना
क्या है घटना?
पोलैंड ने बुधवार को बताया कि उसके पूर्वी इलाके में यूक्रेनी सीमा के पास स्थित सेरेवोडा गांव में एक रूस निर्मित मिसाइल गिरने से दो लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद पोलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार इसकी जांच कर रही है और सैन्य तैयारियों को बढ़ाया जा रहा है।
पोलैंड विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक उनके पास यह जानकारी नहीं है कि मिसाइल कहां से आई।
प्रतिक्रिया
रूस ने क्या प्रतिक्रिया दी?
रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन-पोलैंड सीमा के पास हुए किसी भी हमले के पीछे होने से इनकार किया है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कथित नुकसान की तस्वीरों का रूसी हथियारों से कोई लेना-देना नहीं है।
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने इस हमले को युद्ध में 'महत्वपूर्ण उकसावा' करार दिया है।
दूसरी तरफ पोलैंड के प्रधानमंत्री ने आपात बैठक कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
जानकारी
NATO ने बुलाई आपात बैठक
पोलैंड 30 देशों के सैन्य संगठन NATO (नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन) का सदस्य है। संधि के तहत अगर कोई पोलैंड पर हमला करता है तो उसे इन 30 देशों पर हमला माना जाएगा।
ऐसे में हालात को देखते हुए NATO महासचिव ने सदस्य देशों की आपात बैठक बुलाई है। इसमें पोलैंड में पर हमले के बाद उपजे हालात पर चर्चा की जाएगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी NATO महासचिव से चर्चा की है।
जानकारी
G7 समूह ने भी की आपात बैठक
इंडोनेशिया में जारी G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए G7 समूह के नेताओं ने पौलेंड में गिरी रूस निर्मित मिसाइल के बारे में चर्चा की।
इस बैठक में अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, इटली, स्पेन, नीदरलैंड और इटली के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया। इनके अलावा यूरोपीय काउंसिल और यूरोपीय संघ के प्रमुखों ने भी इस बैठक में भाग लिया था।
जो बाइडन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पोलैंड के प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत की है।
बयान
लग रहा है मिसाइल रूस ने नहीं दागी गई- बाइडन
पोलैंड पर गिरी मिसाइल के बाद जो बाइडन ने अमेरिका के विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ एक संक्षिप्त बैठक की थी।
उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि यह मिसाइल रूस से नहीं दागी गई थी। शुरुआती जांच में मिसाइल दागे जाने के इलाके को लेकर विरोधाभासी तथ्य सामने आ रहे हैं, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही सबकुछ सामने आएगा।
बाइडन ने कहा कि जांच के बाद अगले कदम पर फैसला लिया जाएगा।
चिंता
किस बात की है चिंता?
रूस निर्मित मिसाइल के पोलैंड में गिरने पर खतरनाक स्थितियां पैदा हो सकती हैं। पोलैंड NATO का सदस्य है और उस पर हमला इस संगठन में शामिल सभी 30 देशों पर हमला माना जा सकता है।
बता दें कि यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली बार है, जब किसी NATO के सदस्य देश में ऐसा हमला हुआ है।
तनाव की आशंका के बीच कई वैश्विक नेताओं ने इस पर चिंता व्यक्त की है।