आंखों में ब्लैक टैटू बनवाना मॉडल को पड़ा भारी, गंवा बैठी आंखों की रोशनी
क्या है खबर?
हर कोई अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कई तरह के उपाय अपनाता है, क्योंकि खूबसूरती को लेकर हर कोई कॉन्शियस रहता है। लेकिन कुछ लोग अपनी खूबसूरती को निखारने के चक्कर में अपनी जान ही खतरे में डाल देते हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ 25 वर्षीय एक मॉडल के साथ। जिसने अपनी आंखों में ब्लैक टैटू बनवाकर एक आंख की रोशनी पूरी तरह से खो दी। जबकि, दूसरी आंख की रोशनी धीरे-धीरे खो रही हैं।
मामला
मॉडल का शौक बना उसके लिए खतरा
यह कहानी पोलैंड के व्रोकला की रहने वाली अलेक्जेंड्रा सादोव्स्का की है, जिसने आंखों की पुतलियों पर ब्लैक टैटू बनवाने के चक्कर में अपनी आंखों की रोशनी ही खो दी।
जानकारी के मुताबिक, अलेक्जेंड्रा एक रैप कलाकार पोपेक के लुक को कॉपी करना चाहते थीं और अपनी आंखों में कुछ बदलाव करवाते हुए अपनी आंखों में टैटू बनवाना चाहती थीं।
टैटू को बनवाने के बाद उनकी आंखें तो काली हो गई थी, लेकिन रौशनी गवांने के साथ।
इंस्टाग्राम पोस्ट
अलेक्जेंड्रा द्वारा पोस्ट की हुई फोटो
जानकारी
स्थानीय टैटू कलाकार से आईबॉल पर बनवाया था टैटू
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, अलेक्जेंड्रा ने अपनी आंखों में टैटू 'पियोटर ए' नामक स्थानीय टैटू कलाकार से बनवाया था, जिसके बाद से उनकी आंखों में असहनीय दर्द होने लगा तो वह पियोटर के पास गई।
दर्द को सामान्य बताकर पियोटर ने उन्हें पेन किलर लेने की सलाह दी।
इस लापरवाही के बाद पियोटर को तीन साल की सजा हुई, क्योंकि उसने अलेक्जेंड्रा की आंखों में ऐसी स्कीन इंक का इस्तेमाल किया था जो आंखों के लिए खतरनाक थी।
बयान
मॉडल आंखों की रोेशनी वापस लाने के लिए करवा चुकी है तीन बार सर्जरी
आंखों की रोशनी को वापस लाने के लिए अलेक्जेंड्रा की तीन बार सर्जरी करवा चुकी हैं, लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी आंखों की रोशनी लौटने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि टैटू की इंक अलेक्जेंड्रा की आंखों के टिशू तक पहुंच गई है।
वहीं, द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक अलेक्जेंड्रा ने बताया कि अब उन्हें डर है कि कहीं उनकी दूसरी आंख की रोशनी भी पूरी तरह से न चली जाए।
जानकारी
अलेक्जेंड्रा की प्ररेणा बने पोपेक भी गंवा चुके 30% आंखों की रोशनी
जानकारी के मुताबिक, अलेक्जेंड्रा ने जिस रैप कलाकार पोपेक से प्रेरित होकर अपनी आंखों में ब्लैक टैटू बनवाया था। उनकी आंखों की दृष्टि भी 30% तक खराब हो चुकी है। इस बात की जानकारी पोपेक ने स्वंय ही सोशल मीडिया पर साझा की थी।
अन्य मामला
अलेक्जेंड्रा के अलावा इस महिला को भी आंखों में टैंटू बनवाना पड़ा महंगा
यह पहली बार नहीं जब किसी महिला का आंखों में टैटू बनवाना उसके लिए खतरा बना हो, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की रहने वाली 24 वर्षीय एंबर ल्यूक को भी आंखों में ब्लू टैटू बनवाने का जुनून सवार हुआ था।
एंबर के इस जुनून के चलते वह तीन महीने के लिए अंधी हो चुकी थीं।
बता दें कि एंबर अब तक अपने शरीर पर 200 से भी अधिक टैटू बनवा चुकी हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट