यह है दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा, गिनीज़ बुक में शामिल हुआ नाम
5 सितंबर को जारी हुए गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2020 में कुछ सबसे बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले सितारों का ख़ुलासा हुआ। दुनिया के अजूबों का ख़ुलासा करने वाले इन रिकॉर्ड के भीतर आपको दुनिया का सबसे बड़ा पिज्जा और सबसे बड़े मगरमच्छ से लेकर सबसे लंबी टोपी और सबसे लंबी बिल्ली तक के कुछ अजीब रिकॉर्ड्स देखने को मिल जाएँगे। इस बार इसमें दुनिया के सबसे छोटे घोड़े को भी शामिल किया गया है। आइए जानें।
केवल 1 फिट 10 इंच है घोड़े की ऊँचाई
जानकारी के अनुसार, पोलैंड में दुनिया के सबसे छोटे घोड़े का नाम बुधवार को गिनीज़ बुक में दर्ज किया गया है। बॉम्बेल नाम का यह घोड़ा पोलैंड का है। दुनिया के इस सबसे छोटे नर घोड़े की ऊँचाई कंधे से लेकर पैर तक केवल 56.7 सेमी यानी 1 फिट 10 इंच है। बॉम्बेल अब तक कासकड स्टड फ़ार्म का सबसे छोटा घोड़ा है, जो कई बड़े घोड़ों के साथ रहता है। इस घोड़े के मालिक पैट्रिक और केटरजाइना हैं।
2014 में पैट्रिक और केटरजाइना ने पहली बार बॉम्बेल को देखा था
पैट्रिक और केटरजाइना ने बॉम्बेल को पहली बार 2014 में देखा था, उस समय वह केवल दो महीने का था। पैट्रिक और केटरजाइना इस बात पर जोर देते हैं कि उसके छोटे कद और कम लंबाई के बाद भी उसमें एक विशाल हृदय है।
उम्र बढ़ रही, लेकिन लम्बाई नहीं
जहाँ, बॉम्बेल काफ़ी छोटा था, वहीं उसके माता-पिता मिनिएचर घोड़ों के लिए सामान्य आकार के थे। केटरजाइना ने कहा, "हमने सोचा कि उसके साथ कुछ हो रहा है, क्योंकि जब उसकी उम्र बढ़ रही थी, तब उसकी लम्बाई नहीं बढ़ रही थी। उसी समय हमने फ़ैसला किया कि हमें गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम देना चाहिए।"
युवा मरीज़ों को ख़ुश करने के लिए जाता है बच्चों के अस्पताल
अब इस घोड़े का नाम दुनिया के सबसे छोटे घोड़े के रूप में गिनीज़ बुक में दर्ज हो गया है। अभी वह स्वैच्छिक काम करता है। महीने में एक बार वह युवा मरीज़ों को ख़ुश करने के लिए स्थानीय बच्चों के अस्पताल जाता है। अमेरिका के अस्पतालों में भावनात्मक समर्थन वाले जानवरों के रूप में घोड़ों को जाते हुए देख केटरजाइना भी प्रेरित हुईं और बॉम्बेल को बच्चों के अस्पताल ले जाने लगीं। इसे देख बच्चे बहुत खुश होते हैं।
बॉम्बेल ने पूरी तरह से बदल दिया हमारा जीवन- केटरजाइना
केटरजाइना ने कहा, "बॉम्बेल ने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है, क्योंकि वह हमें अन्य लोगों की मदद करने और बच्चों को ख़ुश करने में मदद करता है।"
थम्बोलिना नाम की घोड़ी के पास था सबसे छोटे घोड़े का वर्ल्ड रिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले दुनिया के सबसे छोड़े का रिकॉर्ड थम्बेलिना नाम की एक घोड़ी के पास था, जिसकी 2018 में मृत्यु हो गई। अमेरिका के सेंट लुइस, मिसौरी की इस मिनिएचर सॉरेल ब्राउन घोड़ी की लम्बाई 44.5 सेमी (1 फिट, 5 इंच) मापी गई थी। बता दें कि गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वर्तमान में भी एक नयी सबसे छोटी मादा घोड़ी की तलाश कर रहा है।