
संसद में राहुल गांधी और अडाणी पर फिर हंगामा, लगातार चौथे दिन कार्यवाही हुई स्थगित
क्या है खबर?
संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा, की कार्यवाही को हंगामे के बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
संसद में केंद्र सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों को लेकर उनकी माफी पर अड़ी है, वहीं विपक्ष अडाणी मामले में हिंडनबर्ग रिसर्च के खुलासों को लेकर भाजपा को घेर रहा है।
ये लगातार चौथा दिन है, जब संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा है।
हंगामा
कार्यवाही शुरू होते ही हुआ हंगामा
संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण का आज चौथा दिन है, जिसकी शुरुआत होते ही हंगामा हो गया। विपक्ष के सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। स्पीकर और सभापति ने सांसदों से वापस अपनी सीट पर जाने की अपील की।
हंगामा बढ़ता देख दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 2 बजे जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तब भी हंगामा नहीं थमा।
नाराजगी
वेल में नारेबाजी पर नाराज हुए स्पीकर
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने वेल में आकर नारेबाजी कर रहे सांसदों से कहा कि ये बिल्कुल गलत बात है।
उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि सदन व्यवस्थित रहे। अगर सदन व्यवस्थित रहेगा तो सबको बोलने का मौका मिलेगा। हम सबको बोलने का मौका देंगे।"
स्पीकर ने सांसदों से नाराजगी जताते हुए कहा, "आप वेल में आकर नारेबाजी करोगे और बाहर जाकर कहोगे कि बोलने का मौका नहीं देते।"
राहुल गांधी
बोलने की अनुमति मिलेगी तो अपनी बात रखूंगा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने भारत या भारतीय संसद के खिलाफ कुछ नहीं कहा है और यदि उन्हें संसद में बोलने की अनुमति मिलेगी तो वह इस बारे में अपना पक्ष रखेंगे।
राहुल गांधी लंदन से देश लौटने के बाद बजट सत्र के दूसरे चरण में आज पहली बार संसद पहुंचे। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भी मुलाकात की।
विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर प्रदर्शन भी किया।
जानकारी
प्रधानमंत्री ने की संसद भवन में बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों के साथ संसद भवन में बैठक की। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, खेल-सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूद रहे।
अधीर रंजन
राहुल गांधी नहीं, मोदी सरकार देश विरोधी है- अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी रोज कार्यवाही को बाधित करती है और इसका ठीकरा विपक्ष पर फोड़ती है।
उन्होंने कहा, "कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर भाजपा राहुल गांधी की छवि खराब करने की साजिश रच रही है। अगर मोदी सरकार में हिम्मत है तो राहुल गांधी के भाषण पर संसद में बहस की अनुमति दे। हम साबित कर देंगे कि कौन देश के खिलाफ है। राहुल गांधी नहीं, मोदी सरकार देश विरोधी है।"
कांग्रेस
राहुल गांधी के माफी मांगने का सवाल ही नहीं- कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा साजिश रच रही है।
उन्होंने कहा, "ये भाजपा की सदन को नहीं चलने देने की साजिश है। अडाणी मामले पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग को नजरअंदाज करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। जब-जब प्रधानमंत्री खुद बाहर गए हैं तो उन्होंने देश के खिलाफ बात की और जनता का अपमान किया। इसलिए राहुल गांधी के माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं।"
राहुल गांधी बयान
क्या है राहुल गांधी के भाषण से जुड़ा मामला?
राहुल गांधी हाल ही में लंदन दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय और लंदन की संसद में भारत को लेकर कथित तौर पर विवादास्पद बातें कहीं।
उन्होंने कहा था, "भारत में लोकतंत्र खतरे में है और मोदी सरकार देश को बर्बाद कर रही है। संसद में हमारे माइक बंद कर दिए जाते हैं। विपक्ष के लोगों की जासूसी कराई जाती है।"
राहुल गांधी ने उनके फोन में जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस होने का दावा भी किया था।
अडाणी
अडाणी समूह को लेकर क्या है विवाद?
25 जनवरी को हिंडनबर्ग नाम की एक संस्था ने अडाणी समूह को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें अडाणी समूह पर वित्तीय गड़बड़ी, भ्रष्टाचार और शेयरों की कीमत बढ़ा-चढ़ाकर बताने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।
रिपोर्ट आने के बाद अडाणी समूह के शेयर में भारी गिरावट हुई। विपक्ष इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से करवाने की मांग पर अड़ा है। इसी बात पर संसद में हंगामा हो रहा है।