
भारत जोड़ो यात्रा: जम्मू-कश्मीर में प्रवेश से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी को किया आगाह
क्या है खबर?
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण की तरफ पहुंच रही है। राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा अभी पंजाब में है और जल्द ही जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी।
हालांकि, जम्मू-कश्मीर में प्रवेश से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी को आगाह किया है कि उन्हें कुछ रास्तों पर पैदल नहीं चलना चाहिए।
एक अधिकारी ने बताया कि राहुल की सुरक्षा समीक्षा की जा रही है और इसमें उनके रात्रि ठहराव समेत सारी चीजों पर विचार चल रहा है।
बयान
कुछ जगहों पर राहुल को कार से चलने की सलाह- अधिकारी
NDTV के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राहुल की सुरक्षा के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की गई है और उन्हें सलाह दी गई है कि कुछ रास्तों पर उन्हें पैदल चलने से बचना चाहिए और कार में सफर करना चाहिए।
बता दें कि राहुल गांधी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है और हर समय 8-9 कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। हाल ही में कांग्रेस ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।
भारत जोड़ो यात्रा
बनिहाल में तिरंगा फहराएंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी बनिहाल में तिरंगा फहराएंगे और इसके बाद 27 जनवरी को अनंतनाग होते हुए श्रीनगर में प्रवेश करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि अभी के हिसाब से राहुल कश्मीर के रास्ते में बनिहाल के आसपास झंडा फहराएंगे। इसके बाद यह यात्रा श्रीनगर पहुंचेगी। सुरक्षा एजेंसियां चाहती हैं कि जब राहुल गांधी श्रीनगर में प्रवेश करें तो उनके साथ थोड़े ही लोग होने चाहिए।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर स्थिति संवेदनशील रहती है।
सुरक्षा
राहुल के घेरे में रहने वाले लोगों की लिस्ट मांगी गई
सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी से उन लोगों की लिस्ट मांगी है, जो श्रीनगर में उनके करीबी घेरे में चलेंगे।
योजना के मुताबिक, 19 जनवरी की रात को विश्राम के बाद राहुल गांधी लखनपुर से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेंगे। अगली सुबह वह कठुआ के हटली मोड से चलेंगे। उनका रात्रि ठहराव चडवाल में होगा और 21 जनवरी को वो हीरानगर से यात्रा की शुरुआत करेंगे।
27 जनवरी को यात्रा श्रीनगर में समाप्त होगी।
जानकारी
11 जनवरी से पंजाब में है भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा 10 जनवरी की रात को पंजाब में पहुंची थी और 11 जनवरी से इसने आगे का सफर शुरू किया। 10 जनवरी को शंभू बॉर्डर के रास्ते यह यात्रा पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में दाखिल हुई थी।
18 जनवरी को एक दिन के लिए यह यात्रा हिमाचल प्रदेश में पहुंचेगी और 19 जनवरी को राहुल गांधी पठानकोट में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर जाएगी।
शुरुआत
7 सितंबर से शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और यह जनवरी के आखिर में श्रीनगर में समाप्त होगी।
अभी तक यह यात्रा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा से होकर गुजर चुकी है।
अब राहुल की यह यात्रा पंजाब और हिमाचल प्रदेश का सफर पूरा कर जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी।
कांग्रेस इस यात्रा को राहुल गांधी की बड़ी कामयाबी के तौर पर पेश कर रही है।