भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक पर बोले राहुल- शख्स सिर्फ गले मिलना चाहता था
क्या है खबर?
पंजाब के होशियारपुर में मंगलवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए राहुल से गले मिलने के लिए पहुंच गया, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे पीछे खींच लिया।
राहुल ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कोई चूक नहीं थी और शख्स काफी उत्साहित था और वह उनसे सिर्फ गले मिलना चाहता था।
बयान
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने भी सुरक्षा में चूक की बात को किया खारिज
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने भी सुरक्षा में चूक होने की बात से इनकार कर दिया है।
उन्होंने कहा, "यह सुरक्षा में चूक नहीं है। लोग सिर्फ राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं और वह उनका स्वागत करते हैं। वह शख्स सुरक्षा जांच के बाद राहुल के पास आया था।"
वारिंग ने आगे कहा कि शख्स राहुल से मिलने के लिए बहुत उत्साहित था, इसलिए अचानक उन्हें गले लगा लिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें सुरक्षा में हुई चूक का वीडियो
#WATCH | Punjab: A man tried to hug Congress MP Rahul Gandhi, during Bharat Jodo Yatra in Hoshiarpur, was later pulled away by workers.
— ANI (@ANI) January 17, 2023
(Source: Congress social media) pic.twitter.com/aybyojZ1ps
बयान
मामले को लेकर क्या बोली पुलिस?
होशियारपुर के महानिरीक्षक (IG) कानून-अपराध जीएस ढिल्लों ने मामले को लेकर कहा, "जिस तरह से शख्स राहुल गांधी के गले लगा, वह बिल्कुल भी अपेक्षित नहीं था। जब तक मैं वीडियो की जांच नहीं कर लेता हूं, तब तक यह कहा नहीं जा सकता कि क्या सुरक्षा में वास्तव में चूक हुई थी।"
उन्होंने कहा कि हर किसी को राहुल के सुरक्षा घेरे में जाने की अनुमति नहीं थी और सभी लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच हुई थी।
पत्र
कांग्रेस ने राहुल की सुरक्षा में चूक को लेकर लिखा था पत्र
बता दें कि कांग्रेस ने दिसंबर में दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई कथित चूक को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा था।
कांग्रेस ने कहा था कि यात्रा के दिल्ली में प्रवेश के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान राहुल के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाने में नाकामयाब रहे थे।
कांग्रेस ने राहुल समेत सभी कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग भी की थी।
आरोप
CRPF ने राहुल पर लगाया था सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप
कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कहा था कि राहुल 2020 से अब तक 113 बार सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर चुके हैं, जिसे लेकर उन्हें पहले भी सूचित किया जा चुका है।
CRPF ने कहा था कि दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी राहुल ने दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया था।
गौरतलब है कि राहुल को केंद्र सरकार ने Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर रखी है।
यात्रा
7 सितंबर से शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और यह जनवरी के आखिर में श्रीनगर में समाप्त होगी।
अभी तक यह यात्रा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा से होकर गुजर चुकी है।
अब राहुल की यह यात्रा पंजाब और हिमाचल प्रदेश का सफर पूरा कर जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी।
कांग्रेस इस यात्रा को राहुल गांधी की बड़ी कामयाबी के तौर पर पेश कर रही है।