राष्ट्रपति पद के लिए क्या योग्यता चाहिए और चुने जाने पर क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा और उससे अगले दिन नए राष्ट्रपति पद ग्रहण कर लेंगे। राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियां, इस पद के लिए योग्यता और इस पद पर रहने के दौरान मिलने वाली सुविधाएं और भत्ते हमेशा से लोगों की दिलचस्पी का मुद्दा रहे हैं। आज जानते हैं कि राष्ट्रपति पद के लिए योग्यता से लेकर मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं।
कौन बन सकता है राष्ट्रपति और कितना होता है वेतन?
कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो, जिसकी उम्र 35 साल से अधिक हो और लोकसभा का सदस्य चुने जाने के लिए योग्य हो, वह राष्ट्रपति बन सकता है। राष्ट्रपति देश में सबसे अधिक वेतन वाले अधिकारी होते हैं और उनका वेतन करीब पांच लाख रुपये प्रति माह होता है। 2018 में राष्ट्रपति का वेतन 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया गया था। वेतन के अलावा राष्ट्रपति को कई भत्ते भी मिलते हैं।
बेहद खास है राष्ट्रपति आवास
भारत के राष्ट्रपति का आवास बेहद आलीशान और ऐतिहासिक है। दुनिया में इससे बड़ा किसी भी राष्ट्राध्यक्ष का निवास नहीं है। 1929 में बनकर तैयार हुए इस आवास में 340 कमरे हैं, जिसमें राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास, रिसेप्शन, हॉल और गेस्ट रूम आदि शामिल है। पूरा राष्ट्रपति भवन परिसर 320 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें आवास के अलावा शानदार बगीचे, बॉडीगार्ड और स्टाफ आवास और दूसरे कार्यालय आदि मौजूद हैं।
छुट्टियों के लिए दो आवास
दिल्ली स्थित आवास समेत देश में राष्ट्रपति के कुल तीन आधिकारिक निवास हैं। इनमें हैदराबाद के पास सिकंदराबाद में स्थित राष्ट्रपति निलयम और हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित द रिट्रीट शामिल है। गर्मियों के दौरान राष्ट्रपति अकसर शिमला प्रवास पर जाते हैं।
सफर के लिए राष्ट्रपति को मिलती है शानदार गाड़ी
देश के राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान सुरक्षा और आराम का पूरा ध्यान रखा जाता है। उनके काफिले में शामिल गाड़ियों को समय के साथ अपडेट किया और बदला जाता है। कुछ समय पहले ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए मर्सिडिज मैबैक S600 पुलमैन गार्ड गाड़ी खरीदी गई थी। एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि राष्ट्रपति की कारों पर लाइसेंस प्लेट नहीं होती बल्कि अशोक स्तंभ का चिन्ह लगा होता है।
राष्ट्रपति की सुरक्षा का रखा जाता है पूरा ख्याल
राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड (PBG) के पास होती है। यह भारतीय सशस्त्र बलों की सबसे पुरानी यूनिट है। साथ ही यह दुनिया की एकमात्र ऐसी सैन्य यूनिट है जो घोड़े इस्तेमाल करती है।
रिटायरमेंट के बाद मिलती हैं ये सुविधाएं
रिटायरमेंट के बाद राष्ट्रपति को निम्नलिखित समेत कई सुविधाएं मिलती हैं- प्रतिमाह 1.5 लाख रुपये की पेंशन। टाइप चार का एक फुली फर्निश्ड बंगला, जिसके लिए कोई किराया नहीं चुकाना होता। पांच सहायक और स्टाफ खर्च के लिए हर साल 60,000 रुपये मिलते है। मुफ्त रेल और हवाई यात्रा। एक व्यक्ति को साथ भी ले जा सकते हैं। दो फ्री लैंडलाइन और एक मोबाइल फोन। जीवनभर निशुल्क चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं।