राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस ने हरियाणा से रायपुर भेजे अपने 27 विधायक, सता रहा खरीद-फरोख्त का डर
देश में अगले सप्ताह 15 राज्यों की कुल 57 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने हरियाणा में अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है। इसके तहत बुधवार को 27 विधायकों को दिल्ली से निजी विमान के जरिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भेजा गया है। दरअसल, कांग्रेस को डर है कि चुनाव के लिए भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सकती है। ऐसे में विधायकों को इससे बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना हुए विधायक
बता दें कि बुधवार को कांग्रेस आलाकमान ने हरियाणा में अपने सभी 31 विधायकों को गुरुवार को दिल्ली बुलाया था। इस पर 27 विधायक तो सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच गए, लेकिन विधायक कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी और चिरंजीव राव नहीं पहुंचे। इसके बाद हुड्डा को छोड़कर सभी 27 विधायकों को वॉल्वो बस के जरिए दिल्ली हवाई अड्डे भेजा गया और वहां से निजी विमान से रायपुर के लिए रवाना किया गया।
यहां देखें बस में सवार विधायकों का वीडियो
हमारे सभी 31 विधायक हैं एकजुट- हुड्डा
विधायकों के हवाई अड्डा रवाना होने से पहले हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल और हुड्डा ने कहा, "कांग्रेस के सभी 31 विधायक एकजुट हैं और 10 जून को जब चुनाव परिणाम आएगा तो कांग्रेस प्रत्याशी को 31 के बजाय 32 वोट मिलेंगे, क्योंकि भाजपा, जननायक जनता पार्टी (JJP) और निर्दलीय विधायक भी उनके संपर्क में हैं।" हुड्डा ने कहा, "मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि वह अपने हरियाणा के विधायकों को सुरक्षित रखे।"
रायपुर में 110 एकड में फैले रिसोर्ट में ठहरेंगे विधायक
बता दें कि कांग्रेस विधायकों को रायपुर में 110 एकड़ के बने आलीशान रिसोर्ट रखा जाएगा। विधायकों की सुरक्षा के लिए रिसोर्ट के चारों तरफ पुलिसबल तैनात किया गया है। रिसोर्ट में आम लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
खरीद-फरोख्त नहीं सुरक्षा के लिए जा रहे हैं रायपुर- विधायक
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायक भाजपा की खरीद-फरोख्त के डर से रायपुर नहीं जा रहे हैं। जिस तरह से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेराह हत्या की गई है, उसे देखते हुए विधायक अपनी सुरक्षा के चलते सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रायपुर में विधायकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान सभी विधायक कौशल्या देवी के मंदिर भी जाएंगे। विधायकों को मोबाइल फोन रखने की छूट रहेगी।
कार्तिकेय शर्मा के नामांकन दाखिल करने से रोचक हुआ मुकाबला
बता दें कि हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा ने कृष्णलाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अजय माकन को टिकट दिया है। इस बीच कार्तिकेय शर्मा के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने से मुकाबला रोचक हो गया है। हरियाणा में राज्यसभा में जीत के लिए 30 वोटों की जरूरत है और कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं। इस बीच कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है।
कांग्रेस को क्यों सता रहा है क्रॉस वोटिंग का डर?
बता दें कि कार्तिकेय शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे और कांग्रेस विधायक कुलदीप शर्मा दामाद हैं। कुलदीप शर्मा ने अपने दामाद के लिए विधायकों से मसर्थन मांगा है। ऐसे में कांग्रेस की चिंता बढ़ गई है। इसी तरह कार्तिकेय ने हरियाणा में JJP के 10 विधायकों से समर्थन मिलने का दावा किया है। इसके अलावा उन्हें भाजपा के साथ-साथ कई निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलने की संभावना है। ऐसे में कांग्रेस ने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
10 जून को देश के 15 राज्यों की कुल 57 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं। अभी इनमें से 23 सीटें भाजपा, आठ सीटें कांग्रेस और बाकी सीटें स्थानीय पार्टियों के पास हैं। इन 57 सीटों में उत्तर प्रदेश की 11, महाराष्ट्र और तमिलनाडु की छह-छह, बिहार की पांच, कर्नाटक, राजस्थान और आंध्र की चार-चार, मध्य प्रदेश और ओडिशा की तीन-तीन, पंजाब, झारखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की दो-दो और उत्तराखंड की एक सीट शामिल है।