सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का आज देशभर में विरोध-प्रदर्शन, जंतर-मंतर पर जुटे दिग्गज नेता
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों के निलंबन का मुद्दा गरमाता जा रहा है। विपक्षी पार्टियों ने आज इसके खिलाफ देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है। विपक्षी गठबंधन INDIA की पार्टियां आज जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगी। दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता जुटना शुरू हो चुके हैं। बता दें कि संसद के दोनों सदनों से 146 सांसदों को निलंबित किया गया है।
कहां कौन प्रदर्शन करेगा?
समाजवादी पार्टी (SP) की ओर से लखनऊ में प्रदर्शन किया जाएगा तो पटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) मार्च निकालेगी। केरल में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) भी राजभवन के सामने प्रदर्शन करेगा। जंतर-मंतर पर राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के कई बड़े नेता भाषण देंगे। विपक्ष की रणनीति है कि इस मामले के जरिए देशभर में केंद्र सरकार के अलोकतांत्रिक तरीके से काम करने का संदेश दिया जाए।
शशि थरूर बोले- विरोध करना उचित है
कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने गुरुवार (21 दिसंबर) को कहा कि INDIA गठबंधन शुक्रवार को सभी राज्यों में विरोध-प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, "विरोध करना उचित है और हम सभी दिल्ली में जंतर-मंतर पर होंगे। INDIA गठबंधन कल (शुक्रवार) सुबह सभी राज्यों में विरोध-प्रदर्शन करेगा क्योंकि हम जनता को दिखाना चाहते हैं कि यदि वे इस तरह से संसद चलाएंगे और विपक्ष की बात नहीं सुनेंगे तो वे लोकतंत्र को बर्बाद कर रहे हैं।"
लोकसभा से विपक्ष के 100 सांसद निलंबित
14 से 21 दिसंबर तक लोकसभा से 100 और राज्यसभा से 46 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा 61 (लोकसभा से 44, राज्यसभा से 17) सांसद कांग्रेस के हैं। बीते दिन ही कांग्रेस ने 3 सांसदों, दीपक बैज, नकुल नाथ और डीके सुरेश, को निलंबित किया गया था। लोकसभा की कार्यवाही 22 दिसंबर तक निर्धारित थी, लेकिन इसे एक दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
संसद से क्यों निलंबित किए गए सांसद?
13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। इस दौरान लोकसभा में 2 युवक घुसे और गैस कनस्तर से पीले रंग की गैस उड़ा दी। संसद के बाहर भी 2 लोगों ने नारेबाजी की। विपक्ष के सांसद इसे गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे थे। इस दौरान हंगामा बढ़ता रहा और विपक्षी सांसद निलंबित होते रहे।
न्यूजबाइट्स प्लस
18 दिसंबर को लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 (कुल 78) सांसद निलंबित किए गए थे। ये आजादी के बाद एक दिन में सांसदों के निलंबन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 1989 में एक दिन में 63 सांसद निलंबित किए गए थे।