राहुल गांधी बोले- लद्दाख में चीनी सेना हमारे इलाके में घुसी, प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर लद्दाख में पैंगोंग झील के तट पर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान राहुल ने लद्दाख के लोगों के हवाले से दावा किया कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है और प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं। राहुल ने कहा कि स्थानीय लोगों की केंद्र सरकार से बहुत शिकायतें हैं और वे खुश नहीं हैं।
राहुल ने क्या-क्या कहा?
राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "चीन ने जो जमीन हमसे ली है, वो यहां मुद्दा है। यहां सब लोग कह रहे हैं कि चीन की सेना घुसी है। पहले जो चारागाह होती थी, उस पर चीन ने कब्जा कर लिया है, वहां ये लोग अब जा नहीं सकते। प्रधानमंत्री ने कहा एक इंच जमीन नहीं गई, मगर वो सच नहीं है। यहां आप किसी से भी पूछ लीजिए, वो आपको बता देंगे।"
लद्दाख के लोगों की कई सारी समस्याएं- राहुल
राहुल ने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुझे लद्दाख आना था, लेकिन कुछ कारणों से हम नहीं आ सके। मैंने सोचा कि चलो लद्दाख का थोड़ा विस्तृत दौरा करूं। यहां के लोग उस दर्जे से खुश नहीं हैं, जो उन्हें दिया गया है। वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं और उनके सामने बेरोजगारी की समस्या है। लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही द्वारा नहीं चलाया जाना चाहिए, बल्कि राज्य को लोगों की आवाज से चलाया जाना चाहिए।"
राहुल के बयान पर भाजपा ने साधा निशाना
राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल के चीन से संबंध कैसे हैं, यह पूरी दुनिया को पता है। उन्होंने कहा, "राहुल घड़ियाली आंसू बहाते हैं और बस देश को बदनाम करना चाहते हैं।" जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा, "कांग्रेस की मानसिकता देश के खिलाफ बोलने की है, सैनिकों का समर्थन करने की नहीं। राहुल घूमने आए हैं, उन्हें लद्दाख के बारे में जानकारी नहीं है।''
राहुल गांधी बाइक से पहुंचे थे पैंगोंग झील
कल राहुल स्पोर्ट्स बाइक से पैंगोंग झील गए थे। इस दौरान उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। राहुल ने कहा था, "पैंगोंग झील जाने के रास्ते के बारे में पिता जी ने कहा था कि ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।" बता दें कि 2019 में लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद राहुल का ये पहला दौरा है।
लद्दाख दौरे पर हैं राहुल गांधी
राहुल आज बाइक से नुब्रा घाटी जा सकते हैं, जहां वे रात रुकेंगे। रास्ते में वे आम लोगों से मिल सकते हैं। कांग्रेस ने बताया कि राहुल सोमवार या मंगलवार को कारगिल का दौरा करेंगे। शनिवार को राहुल ने एक फुटबॉल मैच का भी आनंद लिया और युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। पहले राहुल का ये दौरा 2 दिनों का था, जिसे अब 4 दिन और बढ़ाया गया है।