Page Loader
केंद्र सरकार के कई विभागों में 9.79 लाख से ज्यादा पद खाली, लोकसभा में दी जानकारी
केंद्र सरकार के विभागों में 9.79 लाख से ज्यादा पद खाली

केंद्र सरकार के कई विभागों में 9.79 लाख से ज्यादा पद खाली, लोकसभा में दी जानकारी

लेखन गजेंद्र
Dec 14, 2022
06:07 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में बुधवार को जानकारी दी गई कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 9.79 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की पे रिसर्च यूनिट की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 1 मार्च, 2021 तक कुल 9,79,327 पद केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के विभागों के अंतर्गत रिक्त हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लिखित जवाब में बताया कि विभागों के अनुसार पदों का रिक्त होना और भरना एक सतत प्रक्रिया है।

बयान

रोजगार मेले से युवाओं के लिए उम्मीद जगी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश जारी कर खाली पदों को समय पर भरने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से आयोजित किये जा रहे रोजगार मेलों से उम्मीद है कि वे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक का काम करेंगे और युवाओं को सार्थक अवसर उपलब्ध कराएंगे। बता दें कि बेरोजगारी को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर लेता है।