Page Loader
संसद सुरक्षा चूक: कर्नाटक के इंजीनियर को हिरासत में लिया गया, पूर्व पुलिस अधिकारी का बेटा 
संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है

संसद सुरक्षा चूक: कर्नाटक के इंजीनियर को हिरासत में लिया गया, पूर्व पुलिस अधिकारी का बेटा 

लेखन नवीन
Dec 21, 2023
10:45 am

क्या है खबर?

संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक से एक इंजीनियर को हिरासत में लिया है। खबर है कि ये इंजीनियर कर्नाटक के एक पूर्व पुलिस अधिकारी का बेटा और तकनीकी विशेषज्ञ है। पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे बुधवार देर रात बागलकोट स्थित उसके घर से हिरासत में लिया और उसे पूछताछ के लिए अब दिल्ली लाया जा रहा है। ये शख्स संसद में घुसपैठ करने वाले आरोपी मनोरंजन डी का दोस्त है।

रिपोर्ट

दोनों ने बेंगलुरू इंजीनियरिंग कॉलेज से की है पढ़ाई

NDTV के सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक से हिरासत में लिए गए इंजीनियर का नाम साईकृष्ण जगली है। वह कर्नाटक पुलिस से सेवानिवृत्त एक अधिकारी का बेटा है। साईकृष्ण और मनोरंजन में गहरी दोस्ती है। इन दोनों ने साथ बेंगलुरू इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की है और दोनों कॉलेज के हॉस्टल में साथ रहते थे। उसे स्पेशल सेल द्वारा हिरासत लिए जाने पर उसके परिजन ने कहा कि उसने कोई गलती नहीं की है।

जानकारी

साईकृष्णा की बहन बोलीं- हमने पुलिस का पूरा सहयोग किया

साईकृष्णा की बहन स्पंदा ने कहा, "मेरे भाई ने कोई गलती नहीं की है। पुलिस हमारे घर आई और भाई से पूछताछ की गई। हमने पूछताछ में पूरा सहयोग किया। भाई और मनोरंजन दोस्त थे। अब मेरा भाई घर से ही काम करता है।"

रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश से भी एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मामले में स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश के जालौन से भी अतुल कुलश्रेष्ठ नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है। अतुल का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन वह छात्र जीवन से ही शहीद भगत सिंह की विचारधारा से प्रभावित है। उसने फेसबुक पर संसद के घुसपैठियों से साथ बातचीत करता था। वह भगत सिंह फैंस क्लब से जुड़ा था और उसने किसान आंदोलन में भी हिस्सा लिया था।

टीम

6 राज्यों में डेरा डाले हुए हैं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल

बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली पुलिस 6 राज्यों में डेरा डाले हुए है और इस साजिश से जुड़े सबूतों को तलाश रही है। पुलिस टीमें राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में मामले में गिरफ्तार आरोपियों को ले जाकर जांच कर रही हैं। इसके अलावा 50 अलग टीमें आरोपियों की डिजिटल और बैंकिंग जानकारी और बैकग्राउंड की जांच में जुटी है।

आरोपी

अब तक 6 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी 

संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 'मास्टरमाइंड' ललित झा, सागर शर्मा, मनोरंजन, नीलम देवी, अमोल शिंदे, विशाल शर्मा और महेश कुमावत का नाम शामिल है। सागर और मनोरंजन ने लोकसभा में घुसपैठ की थी, जबकि नीलम और अमोल ने संसद के बाहर नारेबाजी की। ये सभी आरोपी वारदात से पहले विशाल के गुरुग्राम स्थित घर पर रुके थे। ललित की महेश ने राजस्थान में छिपने में मदद की।

क्या है मामला?

क्या हैं संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला?

13 दिसंबर को शून्य काल के दौरान 2 युवक अचानक से दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए थे और बेंचों पर कूदते हुए गैस कनस्तर से पीले रंग की गैस उड़ा दी। सांसदों ने मिलकर दोनों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। संसद के बाहर भी एक महिला और युवक पीले रंग का धुआं उड़ाते गिरफ्तार किए गए। मामले में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम (UAPA) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।