लोकसभा में घुसे युवक की सांसदों ने की पिटाई, सामने आया वीडियो
आज (13 दिसंबर) लोकसभा में 2 युवकों के घुसने से हडकंप मच गया। दोनों युवक प्रश्नकाल के समय दर्शक दीर्घा से कूदकर लोकसभा में उतर गए और इनमें से एक स्पीकर की कुर्सी की तरफ बढने लगा। जब वह वेल के पास पहुंचा तो वहां मौजूद सांसदों ने उसे काबू कर लिया और उसकी जमकर पिटाई की। दूसरे युवक के पास गैस कनस्तर बताया जा रहा है, जिससे उसने पीले रंग की गैस उड़ाई।
सांसदों ने बरसाए मुक्के
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि लोकसभा के सांसद पकड़े गए युवक पर मुक्के बरसा रहे हैं। इसके बाद कुछ सांसद उसे बालों और हाथ से पकड़कर बाहर ले जा रहे हैं। इस घटना के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है और दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए हैं।
दूसरे युवक को पकड़ने वाले सांसद ने क्या बताया?
कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा एक युवक स्पीकर की तरफ बढ़ रहा था और हल्ला-गुल्ला कर रहा था। जब वह (हनुमान) बेनीवाल के पास पहुंचा तो उन्होंने उसे पकड़ लिया था। उन्होंने कहा कि दूसरे युवक के पास एक गैस कनस्तर था, जिससे धुआं निकल रहा था। उन्होंने युवक से कनस्तर छीनकर बाहर फेंक दिया। थोड़ी देर बाद सब लोग आ गए और उन्होंने युवकों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया।