रिजिजू के छुट्टी वाले बयान के बाद चंद्रचूड़ ने कहा- शीतकालीन अवकाश में नहीं लगेंगी अदालतें
राज्यसभा में कानून मंत्री किरेन रिजिजू के अदालतों की छुट्टी को लेकर दिये बयान के एक दिन बाद ही भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अवकाश की घोषणा की। NDTV के मुताबिक, चंद्रचूड़ ने अदालत कक्ष में मौजूद वकीलों के सामने कहा कि कल (17 दिसंबर) से 1 जनवरी तक कोई बेंच उपलब्ध नहीं होगी। दो सप्ताह के शीतकालीन अवकाश पर जाने से पहले शुक्रवार को शीर्ष न्यायालय का अंतिम कामकाजी दिन रहा। अब कोर्ट 2 जनवरी को खुलेगा।
क्या कहा था रिजिजू ने?
रिजिजू ने शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में गुरुवार को कहा था कि लोगों के बीच यह भावना है कि अदालतों की लंबी छुट्टी न्याय चाहने वालों के लिए सुविधाजनक नहीं है। बता दें, अदालतों की छुट्टियों को लेकर पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमन्ना रांची में एक व्याख्यान में कह चुके हैं कि यह गलतफहमी है कि जज छुट्टियों को आराम से बिताते हैं, बल्कि वे अपने फैसलों के पुर्नविचार की वजह से सो नहीं पाते।