INDIA बैठक: लालू यादव का तंज- ISRO के वैज्ञानिक मोदी जी को चंद्रलोक नहीं, सूर्यलोक पहुंचाएं
क्या है खबर?
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA की बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया।
उन्होंने कहा, "सभी वैज्ञानिकों का जय-जयकार होना चाहिए। हम अपील कर रहे हैं ISRO के वैज्ञानिकों से। मोदी जी को पीछा नहीं रहना चाहिए। इनको चंद्रलोक नहीं, अब सूर्यलोक पर पहुंचाओ। दुनियाभर में नाम होगा मोदी जी का।"
निशाना
कालेधन को लेकर भी निशाना साधा
लालू यादव ने नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले कालाधन वापस लाने की बात का जिक्र करते हुए कहा, "ये लोग झूठ बोलकर सत्ता में आए थे। मेरा और कई नेताओं का नाम लेकर कहा था कि इन लोगों का पैसा स्विस बैंक में जमा है।"
उन्होंने कहा, "मोदी जी ने कहा था कि स्विस बैंक का पैसा लोगों के खाते में डालेंगे। हम भी झांसा में आ गए और हमने भी 11 लोगों ने खाता खुलवाया।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए लालू यादव का पूरा भाषण
INDIA गठबंधन की मीटिंग के दौरान सुनिए लालू प्रसाद यादव का जबरदस्त भाषण ,
— Nargis Bano (@NargisBano70) September 1, 2023
लालू प्रसाद यादव ऐसे रेल मंत्री रहे है जिन्होंने ट्रेन का किराया बढ़ाने की जगह कम किया था ,pic.twitter.com/56JNQVE59U