मल्लिकार्जुन खड़गे का उपराष्ट्रपति पर निशाना, कहा- संवैधानिक पदों पर बैठे लोग दलगत राजनीति कर रहे
गुरुवार को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में संसद से 146 विपक्षी सांसदों के निलंबन का मुद्दा छाया रहा और समिति ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इशारे में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग खुद दलगत राजनीति का हिस्सा बन गए हैं और जातिगत राजनीति कर रहे हैं। खड़गे ने बैठक से संबंधित अपना एक लंबा बयान बिंदुवार एक्स पर जारी किया है।
खड़गे ने क्या लिखा?
खड़गे ने लिखा, 'मोदी सरकार विपक्ष की गैर-मौजूदगी में तमाम अहम विधेयकों को पारित करा कर संसद की मर्यादा के खिलाफ काम कर रही है। सबसे बड़ी चुनौती, जिन पर विपक्षी सांसदों को संरक्षण का जिम्मा है, वैसे संवैधानिक पदों पर बैठे लोग खुद दलगत राजनीति का हिस्सा बन जाति, क्षेत्र और व्यवसाय को ढाल बना कर राजनीति कर रहे हैं। वह संविधान के तहत मिले दायित्वों को पूरा करने में विफल हैं। पूरा देश इसे देख रहा है।'
उपराष्ट्रपति की तरफ इशारा क्यों माना जा रहा ये बयान?
दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी के उनकी मिमिक्री को बड़ा मुद्दा बनाते हुए राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इसे जाट और किसान समुदायों का अपमान बताया था। धनखड़ जाट हैं और उनके परिवार की पृष्ठभूमि किसानी की रही है। उन पर सत्तापक्ष की तरफ झुककर विपक्षी सांसदों को बोलने न देने और उन्हें छोटी-छोटी बातों पर निष्कासित करने का भी आरोप है। खड़गे ने अपने बयान में इन्हीं सब बातों की तरफ इशारा किया है।