भोपाल में हो सकती है विपक्षी गठबंधन INDIA की चौथी बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा संभव
विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्यूसिव अलायंस (INDIA) की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में संपन्न हुई। इसके बाद चर्चा है कि INDIA की अगली बैठक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित हो सकती है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि विपक्ष की पहली बैठक पटना में, जबकि दूसरी बैठक बेंगलुरू में आयोजित हुई थी।
भोपाल में बैठक होने के पीछे क्या वजह?
हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि INDIA की अगली बैठक भोपाल में आयोजित होने की पूरी संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो बिहार और कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश तीसरा गैर-भाजपा शासित राज्य होगा, जहां विपक्षी गठबंधन की बैठक होगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को भी कारण बताया जा रहा है, जहां पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है।
बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा संभव
बतौर रिपोर्ट्स, भोपाल की बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की जा सकती है, जिनमें विभिन्न राज्यों में पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा सबसे अहम है। इसके अलावा बैठक में गठबंधन के संयोजक के नाम को लेकर भी विस्तार से चर्चा की जा सकती है। इसके साथ ही खबर है कि विपक्षी गठबंधन के लोगो और झंडे पर भी मुहर लगाई जा सकती है।
450 सीटों पर 1-1 उम्मीदवार उतारेगा INDIA- रिपोर्ट
बतौर रिपोर्ट्स, विपक्षी गठबंधन ने ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को छोड़कर देशभर में ऐसी 450 लोकसभा सीटों की पहचान की है, जहां भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ विपक्ष एक ही उम्मीदवार उतारेगा। खबर है कि राज्यों में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक गठबंधन में आम सहमति नहीं बन पाई है। INDIA के नेताओं ने दावा किया है कि सीट बंटवारे पर फैसला 30 सितंबर तक हो जाएगा।
मुंबई बैठक में समन्वय समिति का हुआ गठन
विपक्ष की तीसरी बैठक में अलग-अलग पार्टियों के बीच समन्वय के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। इस समिति में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) प्रमुख शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी, आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शामिल हैं। हालांकि, बैठक में गठबंधन के संयोजक के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई और ना ही लोगो का अनावरण किया गया।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि यह INDIA गठबंधन की पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित की गई थी। इसमें 15 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया था और लोकसभा चुनाव साथ लड़ने पर सहमति बनी थी। इसके बाद कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में दूसरी बैठक हुई थी। इसमें 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया था और गठबंधन का नाम INDIA रखने का ऐलान किया गया था।