संसद के बाहर मीडियाकर्मियों के बीच गैस कनस्तर के लिए मची छीना-झपटी, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
दिल्ली में संसद के अंदर जिस गैस कनस्तर से 2 आरोपियों ने पीले रंग की गैस उड़ाई थी, उसे पाने के लिए संसद के बाहर मीडियाकर्मियों के बीच छीना-झपटी हो गई।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके बाद लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे असंवेदनशील रिपोर्टिंग बताई है तो कुछ लोगों ने मीडिया की लापरवाही।
वीडियो में एक टीवी रिपोर्टर गैस कनस्तर को लेकर भागते हुए दिख रहा है।
वायरल
एक गैस कनस्तर के पीछे कई रिपोर्टर
वीडियो में दिख रहा है कि टीवी9 के एक रिपोर्टर के पास पीले रंग का गैस कनस्तर है, जिसे दिखाते हुए वह अपनी रिपोर्टिंग कर रहे हैं।
इसी बीच वहां अन्य चैनल के रिपोर्टर भी आ जाते हैं और उनके कनस्तर छीनने की कोशिश करते हैं। इस दौरान रिपोर्टर कह रहे हैं, "ज्यादा मत दिखाओ, हमें भी दिखाने दो।"
कनस्तर के लिए रिपोर्टर एक-दूसरे के पीछे भागते हुए भी दिख रहे हैं। तभी एक रिपोर्टर उनसे कनस्तर छीन लेता है।
घटना
क्या हुआ था संसद में?
लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को 2 युवक दर्शक दीर्घा से अचानक सदन में कूद गए और बेंच पर कूदते हुए गैस कनस्तर से पीले रंग की गैस उड़ा दी।
तभी सांसदों ने मिलकर दोनों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया। इसमें एक युवक का नाम सागर शुक्ला है, जिसके पास से कर्नाटक के मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा का अनुमति पास मिला है।
संसद के बाहर से 2 अन्य गिरफ्तार हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
संसद के सामने 'पीपली लाइव'
— Krishna Allavaru (@Allavaru) December 13, 2023
मीडिया का स्तर कितना गिर गया है आप खुद देखिए.. pic.twitter.com/wcMX3oSW5A