लोगों को हैं बालों से जुड़े ये भ्रम, जानिए इनकी सच्चाई

"अगर आपके बाल तैलीय प्रकार के हैं तो कंडीशनर का इस्तेमाल न करें" या "अगर आप सफेद बाल तोड़ते हैं तो ये और भी अधिक हो जाते हैं।" ऐसे एक या दो नहीं बल्कि बालों से जुड़े कई भ्रम हैं, जिन्हें कई लोग सच मानते हैं, लेकिन उनकी सच्चाई कुछ और ही है। आइए आज हम आपको बालों की देखभाल या फिर कहें कि स्वास्थ्य से जुड़े ऐसे ही कुछ भ्रम और उनकी सच्चाई बताते हैं।
कई लोगों का यह मानना है कि हमेशा शैंपू के बाद बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल करना अच्छा होता है, जबकि ऐसा नहीं है। वास्तविकता तो यह है कि ऐसा करने ओवर कंडीशनिंग हो सकती है, जिसकी वजह से आपके बाल ग्रेसी, बालों को संवारने में परेशानी होना और बालों के वॉल्यूम में कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जब आपको अपने बाल बहुत ज्यादा रूखे लगे तभी कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
यह भी सिर्फ एक भ्रम के अलावा और कुछ नहीं है कि एक सफेद बाल तोड़ने से सिर में अधिक बाल सफेद हो जाते हैं। सच बात तो यह है कि आप जिस जगह से सफेद बाल तोड़ते हैं, वहीं पर सिर्फ सफेद बाल आता है क्योंकि उसका अंश जड़ में मौजूद होता है। इसलिए यह कहना गलत होगा कि एक सफेद बाल तोड़ने से सारे बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं।
यह सबसे आम भ्रम है कि तेल लगाने से बाल चिपचिपे हो जाते हैं, लेकिन यह बात पूरी तरह से सही नहीं है। दरअसल, ऐसा तभी होता है, जब आप बालों की जड़ों से तेल लगाते हैं क्योंकि स्कैल्प पर पहले से ही प्राकृतिक तेल मौजूद होता है। हेयर स्टाइलिस्टों की मानें तो तेल हमेशा बालों की लंबाई पर लगाना चाहिए क्योंकि इससे बाल चिपचिपे नहीं दिखते और उन्हें भरपूर पोषण भी मिलता है।
कुछ लोगों का मानना है कि हेयरकट कराने से बालों को स्प्लिट एंड्स की समस्या से छुटकारा मिल सकता है, जबकि यह सिर्फ एक भ्रम है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हेयरकट के जरिए स्प्लिट एंड्स की समस्या से बचाव संभव नहीं है। ऐसा करने पर कुछ ही समय के लिए राहत मिलती है और कुछ समय बाद आपको फिर से स्प्लिट एंड्स की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।