Page Loader
होली खेलने से पहले बालों और त्वचा पर लगाएं ये तेल, नहीं पड़ेगा रंगों का असर

होली खेलने से पहले बालों और त्वचा पर लगाएं ये तेल, नहीं पड़ेगा रंगों का असर

लेखन अंजली
Mar 22, 2021
06:45 am

क्या है खबर?

कुछ ही दिनों में होली का त्योहार दस्तक देने वाला है। इस दौरान रंगों से खेलने में जितना मजा आता है, उतना ही डर भी लगता है क्योंकि होली के रंगों में मौजूद केमिकल्स से त्‍वचा और बालों पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तेल बताने जा रहे हैं जिन्हें होली खेलने से पहले अपने बालों और त्वचा पर लगाकर आप रंगों के नकारात्मक असर से बच सकते हैं।

#1

नारियल का तेल

नारियल के तेल में कई ऐसे विटामिन्स और फैटी एसिड मौजूद होते हैं जो न सिर्फ स्कैल्प को पोषण देते हैं बल्कि त्वचा को भी कई तरह की समस्याओं से बचा सकते हैं। अपने इन्हीं गुणों के कारण नारियल का तेल आपके बालों और त्वचा को होली के रंगों के दुष्प्रभावों से बचा सकता है। इसलिए जब आप होली खेलने वाले हों तो उससे पहले अपनी त्वचा और बालों पर अच्छे से नारियल का तेल लगा लें।

#2

सरसों का तेल

सरसों के तेल में केराटिन, एंटीइंफ्लामेट्री और एनाल्जेसिक जैसे कई पोषक गुण पाए जाते हैं जो बालों के विकास और स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं को दूर करने से लेकर त्वचा को स्वस्थ रखने तक में काफी मदद कर सकते हैं। सरसों में मौजूद ये गुण बालों और त्वचा को होली के रंगों के नकारात्मक असर से भी बचा सकते हैं। इसलिए होली खेलने से पहले आप अपनी त्वचा और बालों पर इस तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

#3

जैतून का तेल

जैतून के तेल में मौजूद विटामिन-ई, फैटी एसिड, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट भी बालों के विकास और त्वचा के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा बालों और त्वचा के डैमेज को रिपेयर करने में भी यह तेल काफी लाभदायक हो सकता है। इसलिए होली के रंगों से अपने बालों और त्वचा को बचाने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल करें।

#4

बादाम का तेल

बादाम के तेल में भी ऐसे कई गुण मौजूद होते हैं जो न सिर्फ बालों को मॉइस्चराइज और स्वस्थ रख सकते हैं बल्कि त्वचा संबंधी समस्याओं से बचाकर रखने में भी सहायक हो सकते हैं। बादाम का तेल त्वचा और बालों को रंगों के केमिकल्स के प्रभाव से भी बचा सकता है, इसलिए होली खेलने से पहले अपने बालों और त्वचा पर अच्छे से बादाम का तेल लगा लें।