हेयर स्पा के बाद भूल से भी न करें ये गलतियां
धूल-मिट्टी, अस्वस्थ जीवनशैली और गलत खान-पान के कारण बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में बालों को पोषण और नमी देने के लिए हेयर स्पा एक सही विकल्प हो सकता है और इससे बालों से जुड़ी कई समस्याओं से प्रभावी तरीके से छुटकारा पाया जा सकता है। हालांकि कई लोग हेयर स्पा के बाद कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं जिनसे हेयर स्पा का फायदा नहीं मिल पाता। चलिए ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में जानते हैं।
हेयर स्टाइलिंग करना
कई बार लोग हेयर स्पा के ठीक बाद किसी खास कार्यक्रम में जाने के लिए स्ट्रेटनर आयरन, ब्लो ड्रायर या कर्ल आदि का इस्तेमाल करके बालों को स्टाइल कर लेते हैं और यह एक बड़ी गलती है। दरअसल, इससे हेयर स्पा से बालों को मिलने वाला पोषण तुरंत ही खत्म हो जाता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप हेयर स्पा के बाद कम से कम एक हफ्ते के लिए हीट हेयर स्टाइलिंग करने से बचें।
बार-बार बाल धोना
बहुत से लोग हेयर स्पा के बाद बालों को धोना बेहतर समझते हैं, लेकिन यह एक बहुत बड़ी गलती है। दरअसल, हेयर स्पा के तुरंत बाद बालों को धोने से बालों की कुदरती नमी चली जाती है। इसके अलावा ऐसा करने से बालों को मुलायम और चमकदार बनाने वाले तत्वों का असर भी लंबे वक्त तक नहीं रहता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप हेयर स्पा के बाद लगभग दो-तीन दिन बालों को न धोएं।
तेल और हेयर पैक का इस्तेमाल करना
हेयर स्पा के बाद बालों पर तेल या फिर किसी भी तरह का हेयर पैक लगाना भी एक गलती है। दरअसल, हेयर स्पा के दौरान तरह-तरह की क्रीम और लोशन आदि के जरिए बालों को डीप मॉश्चराइजर किया जाता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप बालों को मुलायम बनाने के चक्कर में हेयर स्पा के तुरंत बाद बालों में कुछ और न लगाएं क्योंकि इससे आपको अतिरिक्त फायदा नहीं होने वाला है।
अल्कोहल का सेवन और धूम्रपान करना
अगर आपको अल्कोहल या धूम्रपान की आदत है तो हेयर स्पा के बाद इन हानिकारक चीजों का इस्तेमाल बंद कर दें। यूं तो इन दोनों चीजें का सेवन सेहत के लिए वैसे भी नुकसानदेह है, लेकिन हेयर स्पा के बाद इससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इसलिए हेयर स्पा के बाद अल्कोहल और ध्रूमपान का सेवन कम करें और अगर इस पर काबू पा सकते हैं तो इसे पूरी तरह से छोड़ने की कोशिश करें।