कहीं आप ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे? इन संकेतों से लगाएं पता
शैंपू के बाद बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है, लेकिन कहते हैं न कि किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती है। ऐसा ही कुछ कंडीशनर के साथ भी है। अगर आप बालों में जरूरत से ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो इस कारण आपको काफी परेशानी हो सकती है। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताते हैं जो बालों की ओवर कंडीशनिंग की ओर इशारा करते हैं।
बालों का ग्रेसी दिखना
यह सबसे आम संकेत है जो बालों की ओवर कंडीशनिंग को दर्शाता है। दरअसल, जब आप अपने बालों पर जरूरत से ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके बालों और उसकी जड़ों को तैलीय बना देता है। ऐसे में बाल काफी ग्रेसी दिखने लगते हैं और बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप बीच-बीच में अपने बालों पर कंडीशनर न लगाएं।
जरूरत से ज्यादा बालों का चमकना
बेशक कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बालों में चमक आती है, लेकिन अगर आप बालों पर जरूरत से ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो इस वजह से आपके बाल बहुत ज्यादा चमकदार हो सकते हैं और आप इससे असहज महसूस कर सकते हैं। यही नहीं, इस वजह से बाल सफेद भी हो सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप शैंपू के बाद कम मात्रा में ही बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
बालों को संवारने में परेशानी होना
अगर आप अपने बालों पर अधिक कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो इस वजह से आपको अपने बाल संवारने में काफी दिक्कत हो सकती है। दरअसल, अधिक कंडीशनर का इस्तेमाल बालों की प्राकृतिक नमी को प्रभावित करता है जिससे बाल बेहद बेजान हो जाते हैं और उन्हें संवारने में दिक्कत आती है। यकीनन इससे आपको काफी गुस्सा भी आ सकता है और आपको खुद को तैयार करने में जरूरत से ज्यादा समय भी बर्बाद करना पड़ सकता है।
बालों के वॉल्यूम में कमी
अगर आपके बालों के वॉल्यूम में कमी आ रही है तो समझ जाएं कि आप बालों पर जरूरत से ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, जब आप बालों को ओवर कंडीशनिंग करते हैं तो इससे बालों में जरूरत से ज्यादा ग्रेसी हो जाते हैं, जिस वजह से आपके बाल अपना प्राकृतिक वॉल्यूम खो देते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि बाल बहुत पतले और चिपचिपे दिखने लग जाते हैं।