इन टिप्स को अपनाकर आसानी से करें घुंघराले बालों की स्टाइलिंग
आमतौर पर ज्यादातर लड़कियां अपने बालों को घुंघराले यानि कर्ली लुक देने की कोशिश करती हैं। वहीं कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं जिनके बाल प्राकृतिक रूप से घुंघराले होते हैं और इन लड़कियों के लिए किसी भी स्टाइल को बनाए रख पाना काफी मुश्किल होता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने से घुंघराले बालों वाली लड़कियों के लिए हेयर स्टाइलिंग करना आसान हो जाएगा।
हाइड्रेटिंग शैंपू से धोएं बाल
अगर घुंघराले बालों वाली लड़कियां यह चाहती हैं कि उनको हेयर स्टाइलिंग में कोई परेशानी न हो तो उन्हें स्टाइलिंग से पहले अपने बालों को हाइड्रेटिंग शैंपू से धोना चाहिए क्योंकि यह बालों को अच्छे से साफ करने के साथ-साथ उन्हें भरपूर पोषण देने में भी मदद करेगा। इस बात का ध्यान रखें कि घुंघराले बालों को हाइड्रेटेड रखकर ही उनकी बेहतर स्टाइलिंग आसानी से की जा सकती है।
डीप कंडीशनिंग है जरूरी
घुंघराले बालों वाली लड़कियां अगर हेयर स्टाइलिंग करना चाहती हैं तो इनके लिए बालों की डीप कंडीशनिंग करना बेहद जरूरी है। ऐसा करने के लिए हाइड्रेटिंग शैंपू के बाद बालों पर एक स्मूथिंग मास्क का इस्तेमाल करें। यह घुंघराले बालों को मुलायम बनाने के साथ-साथ जिद्दी कर्ल को अलग करने में मदद करेगा। तीन-पांच मिनट के लिए इस हेयर मास्क को लगाकर छोड़ दें और फिर बालों को पानी से धो लें।
स्टाइलिंग क्रीम का करें इस्तेमाल
अगर कोई लड़की अपने घुंघराले बालों पर तरह-तरह के हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहती है तो इसके लिए उसके पास हेयर स्टाइलिंग क्रीम जरूर होनी चाहिए। किसी भी तरह की हेयर स्टाइल बनाने के लिए अपने हाथों पर थोड़ी सी हेयर स्टाइलिंग क्रीम लें और इसे अपने बालों पर लगाएं। दरअसल, हेयर स्टाइलिंग क्रीम एक ऐसा उत्पाद है जो बालों से नमी निकालता है और इससे स्टाइल को होल्ड करना आसान हो जाता है।
हेयरस्प्रे से हेयर स्टाइलिंग को करें पूरा
भले ही हेयर स्टाइलिंग टूल की मदद से लड़कियां अपने घुंघराले बालों को अच्छे से स्टाइल कर पाती हों, लेकिन इन स्टाइल को ज्यादा देर तक बनाए रखने के लिए हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करना जरूरी है। दरअसल, बाल जब भी थोड़ी सी नमी में आते हैं तो वह पहले की तरह हो जाते हैं। हेयरस्प्रे ऐसा नहीं होने देता है। इसलिए हेयर स्टाइलिंग को बरकरार रखने और अपने बालों में टेक्सचर और वॉल्यूम जोड़ने के लिए हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करें।