कई लोगों को हैं ड्राई शैंपू से जुड़े ये भ्रम, जानिए इनकी सच्चाई
आजकल लोगों के बीच ड्राई शैंपू के इस्तेमाल का चलन काफी बढ़ गया है क्योंकि इससे उलझे या फिर ग्रेसी बालों को तुरंत ठीक किया जा सकता है। हालांकि, जैसे-जैसे मार्केट में ड्राई शैंपू की वैरायटी बढ़ती जा रही हैं, वैसे-वैसे लोगों के मन में इससे जुड़े कई भ्रम घर करते जा रहे हैं, जिनकी सच्चाई कुछ अलग ही है। चलिए आज हम आपको ड्राई शैंपू से जुड़े कुछ ऐसे ही भ्रमों और उनकी सच्चाई के बारे में बताते हैं।
भ्रम- ड्राई शैंपू से झड़ते हैं बाल
ड्राई शैंपू से जुड़ी यह सबसे आम भ्रम है कि इसके इस्तेमाल से बाल झड़ते हैं, जबकि इसकी सच्चाई कुछ और ही है। सच बात तो यह है कि ऐसा सिर्फ तभी होता है, जब ड्राई शैंपू का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए, लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल सीमित मात्रा में और नियमित तौर पर न करें तो आपको इससे कोई परेशानी नहीं होगी। इसलिए बेहतर होगा कि आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल समझदारी से करें।
भ्रम- बाल धोने का विकल्प है ड्राई शैंपू
बहुत से लोगों का यह मानना है कि ड्राई शैंपू बाल धोने का एक विकल्प है क्योंकि यह बालों में वैसे ही फ्रेशनेस लाता है जैसी बाल धोने के बाद आती है, लेकिन ऐसा नहीं है। ड्राई शैंपू बालों को धोने का विकल्प नहीं है क्योंकि यह सिर्फ बालों में मौजूद तेल को अब्जॉर्ब करके उनकी चिकनाहट को दूर करने में मदद करता हैं यानि ड्राई शैंपू वास्तव में स्कैल्प में जमी हुई गंदगी को दूर नहीं करते हैं।
भ्रम- बालों की लंबाई पर रोक लगाता है ड्राई शैंपू
ड्राई शैंपू से जुड़ा एक भ्रम यह भी है कि इसके इस्तेमाल से बालों की लंबाई रूक सकती है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि ड्राई शैंपू का इस्तेमाल से बालों की लंबाई रूक जाती है, लेकिन ऐसे कई अध्ययन हैं, जिनसे यह सिद्ध हो सकता है कि ड्राई शैंपू के इस्तेमाल से बालों से चिकनाहट को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
भ्रम- ड्राई के इस्तेमाल से स्कैल्प पर रूखापन आ जाता है
यह भी सिर्फ एक भ्रम है कि ड्राई के इस्तेमाल से स्कैल्प पर रूखापन आ जाता है, लेकिन यह बात सच नहीं है। ड्राई शैंपू होने का अर्थ यह नहीं है कि यह आपकी स्कैल्प को रूखा बनाएगा। सच बात तो यह है कि ड्राई शैंपू का इस्तेमाल अगर सीमित मात्रा में और कभी-कभी किया जाए तो इससे किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं है। इसलिए बोहतर होगा कि आप बिना कुछ सोचे-समझे ऐसी बातों पर विश्वास न करें।