शराब नीति घोटाला: ED ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी कविता को पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को 9 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। एक दिन पहले ही ED ने उनके सहयोगी और हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कविता से दिसंबर, 2022 में भी ED पूछताछ कर चुकी है। कविता पर एक शराब कंपनी में हिस्सेदारी के लिए रिश्वत देने का आरोप है।
कविता पर क्या हैं आरोप?
इस मामले में दर्ज चार्जशीट में ED ने कहा है कि शराब बनाने वाली कंपनी इंडोस्पिरिट्स में कविता की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस हिस्सेदारी को पाने के लिए कविता और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच एक सौदा हुआ था, जिसमें कविता ने 100 करोड़ रुपये देकर ये हिस्सेदारी खरीदी थी। ED को ये बात गिरफ्तार किए गए हैदराबाद के व्यवसायी रामचंद्र पिल्लई ने पूछताछ में बताई थी।
अरुण पिल्लई ने कविता के बारे में किए ये खुलासे
अरुण पिल्लई ने ED को बताया कि उसने शराब कंपनी इंडोस्पिरिट में कविता का प्रतिनिधित्व किया था और कविता की ओर से खुद पार्टनर बना था। उसने पार्टनर बनने के लिए जरूरी निवेश की रकम भी खुद जुटाई थी। उसने आगे बताया कि इस मामले में एक होटल में हुई बैठक में वो कविता, विजय नायर और दिनेश अरोड़ा से मिला था। ED के मुताबिक, अरुण पिल्लई इस मामले में 'दक्षिण समूह' का अहम सदस्य है।
क्या है 'दक्षिण समूह'?
ED के अनुसार, 'दक्षिण समूह' में सरथ रेड्डी (अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर), मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी (YSR कांग्रेस के सांसद), के कविता और दूसरे लोग शामिल हैं। अरुण पिल्लई 'दक्षिण समूह' से रिश्वत लेने और दिल्ली में व्यापारियों से इसकी वसूली में शामिल था।
कौन हैं के कविता?
के कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं और निजामाबाद से विधान परिषद की सदस्य हैं। निजामाबाद लोकसभा सीट से ही वे 2014 में सांसद चुनी गई थीं। हालांकि, 2019 के आम चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कविता ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे संसद के आगामी सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर 10 मार्च को जंतर-मंतर पर एक दिन की भूख हड़ताल करेंगी।
शराब नीति मामले में जेल में हैं मनीष सिसोदिया
शराब नीति मामले में AAP नेता मनीष सिसोदिया 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं। फिलहाल वे तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया को शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 7 दिन तक वे केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की हिरासत में रहे। सिसोदिया पर शराब नीति में कथित गड़बड़ी कर भ्रष्टाचार और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं।