
AAP का दावा- कल मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लेगी CBI
क्या है खबर?
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नई शराब नीति से संबंधित मामले में कल सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है।
अपने नेता को CBI के इस समन पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि सिसोदिया को कल गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पार्टी ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये कार्रवाई की गई है और भाजपा AAP को रोकने की कोशिश कर रही है।
दावा
AAP ने क्या-क्या कहा?
मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए AAP प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "कल केंद्र सरकार की CBI सिसोदिया जी को गिरफ्तार कर लेगी। ये दावा किया जा रहा है कि ये 10,000 करोड़ रुपये का घोटाला है और सिसोदिया ने ये पैसा कमाया है। CBI और ED ने अब तक 500 से अधिक छापे मारे हैं। उन्हें इस 10,000 करोड़ रुपये में से कितने मिले हैं? क्या कुछ भी मिला है?"
बयान
AAP ने समन को गुजरात चुनाव से जोड़ा
CBI के समन को गुजरात चुनाव से जोड़ते हुए भारद्वाज ने कहा, "वो (भाजपा) जो कर रहे हैं, वो शराब नीति के लिए नहीं, बल्कि गुजरात चुनाव के लिए है। वो सिसोदिया को डिगाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि अगर उसे लगता है कि गिरफ्तारी से पार्टी कमजोर हो जाएगी तो ऐसा नहीं होगा। गुजरात के लोगों और हमें पता है कि ऐसा क्यों हो रहा है।"
प्रतिक्रिया
केजरीवाल ने भगत सिंह से की सिसोदिया की तुलना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी समन पर प्रतिक्रिया देते हुए सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की है।
उन्होंने कहा, 'जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए। ये आजादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ हैं।'
सहयोग
सिसोदिया ने कही जांच में पूरा सहयोग करने की बात
मनीष सिसोदिया ने भी समन पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछताछ में पूरा सहयोग करने की बात कही है।
ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।'
सिसोदिया मामले में खुद को निर्दोष बता चुके हैं।
आरोप
सिसोदिया पर क्या आरोप हैं?
सिसोदिया पर कमीशन लेकर नई शराब नीति के तहत शराब की दुकानों का लाइसेंस लेने वालों को अनुचित फायदा पहुंचाने का आरोप है।
उन पर विदेशी शराब की कीमत में बदलाव करने और बीयर से आयात शुल्क हटाने का आरोप है जिसके कारण विदेशी शराब और बीयर सस्ती हो गईं और राजकोष को नुकसान हुआ।
सिसोदिया पर उपराज्यपाल की मंजूरी लिए बिना कोविड महामारी का हवाला देकर 144.36 करोड़ रुपये की निविदा लाइसेंस फीस माफ करने का आरोप भी है।