CBI पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया बोले- पूरी तरह से फर्जी है मामला
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है।
मामले में समन मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कार्यालय पहुंचे।
इससे पहले उन्होंने कहा कि CBI की उन्हें गिरफ्तार करने की योजना है। यह केस पूरी तरह फर्जी है, लेकिन उन्हें गुजरात में प्रचार के लिए जाने से रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
पृष्ठभूमि
CBI ने पूछताछ के लिए भेजा था समन
CBI ने रविवार को सिसोदिया को समन भेजकर मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था।
इस पर सिसोदिया ने कहा था कि CBI को छापेमारी में घर, बैंक लॉकर्स और उनके गांव में कुछ नहीं मिला, लेकिन उसके बाद अब कल 11 बजे CBI मुख्यालय बुलाया गया है। वहा जाएंगे और जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
इसी तरह AAP ने समन को सिसोदिया को गिरफ्तार करने की तैयारी बताया था।
बयान
पूरी तरह से फर्जी है मामला- सिसोदिया
CBI कार्यालय पहुंचने से पहले सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'मेरे खिलाफ एक पूरी तरह से फर्जी केस बनाया है। मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गांव जाकर सारी जाँच की, कुछ नहीं मिला। ये केस पूरी तरह से फर्जी है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है। मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। इनका मकसद मुझे गुजरात जाने से रोकना है।'
स्पष्ट
'मेरे जेल जाने से नहीं रुकेगा चुनाव प्रचार'
सिसोदिया ने अन्य ट्वीट में लिखा, 'मैं जब भी गुजरात गया, मैंने लोगों को यही कहा कि हम गुजरात में भी आपके बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनायेंगे। लोग बहुत खुश हैं, लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि गुजरात में भी अच्छे स्कूल बनें।'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। आज हर गुजराती खड़ा हो गया है। अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा-बच्चा प्रचार कर रहा है।'
जानकारी
CBI कार्यालय जाने से पहले राजघाट पहुंचे सिसोदिया
सिसोदिया सुबह घर से आशीर्वाद लेकर निकले और पहले पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहां से वह समर्थकों के साथ राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे और CBI कार्यालय तक साथ गए।
ट्वीट
केजरीवाल ने ट्वीट कर जताई सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका
इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। उन्होंने लिखा, '8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आयेंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे। ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पायें।'
इधर, सिसोदिया के घर के बाहर समर्थकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में धारा-144 लागू कर दी है। इसके अलावा मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
पलटवार
भाजपा ने किया AAP पर पलटवार
उधर, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने AAP पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि आज सुबह से AAP की नौटंकी सभी लोग देख रहे हैं। AAP और कांग्रेस की नौटंकी का तरीका एक ही है। थोड़े दिनों पहले राहुल गांधी की पार्टी ने ऐसी नौटंकी की थी, जब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आज जश्न-ए-भ्रष्टाचार है। पहले भ्रष्टाचार करिए, दलाली करिए और फिर जब मामले में सवाल पूछा जाए तो फिर जश्न मनाइए।
आरोप
सिसोदिया पर क्या आरोप हैं?
सिसोदिया पर कमीशन लेकर शराब की दुकानों का लाइसेंस लेने वालों को अनुचित फायदा पहुंचाने का आरोप है।
उन पर विदेशी शराब की कीमत में बदलाव करने और बीयर से आयात शुल्क हटाने का आरोप है जिसके कारण विदेशी शराब और बीयर सस्ती हो गईं और राजकोष को नुकसान हुआ।
सिसोदिया पर उपराज्यपाल की मंजूरी लिए बिना कोविड महामारी का हवाला देकर 144.36 करोड़ रुपये की निविदा लाइसेंस फीस माफ करने का आरोप भी है।
छापा
अगस्त में CBI ने सिसोदिया के घर पर मारा था छापा
बता दें कि CBI ने नई शराब नीति में अनियमितता के मामले में कुल 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। मामले में सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं। CBI ने अगस्त में सिसोदिया के घर समेत कई जगहों पर छापा भी मारा था। वह उनके बैंक लॉकर की तलाशी भी ले चुकी है।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश पर मामले की CBI जांच हो रही है। उपराज्यपाल ने भ्रष्टाचार के लिए सिसोदिया को जिम्मेदार ठहराया है।