सुकेश चंद्रशेखर से तिहाड़ जेल में मिली थीं निक्की तंबोली और चाहत खन्ना- ED
सुकेश चंद्रशेखर द्वारा 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रही है। इस मामले में अब तक मनोरंजन जगत की कई अभिनेत्रियों के नाम शामिल हो चुके हैं। इसी हफ्ते दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से पूछताछ की थी। अब खबर सामने आई है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सूची में टीवी अभिनेत्री निक्की तंबोली और चाहत खन्ना का भी नाम है।
सुकेश ने निक्की तंबोली को दिए थे 3.5 लाख रुपये
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार निक्की, चाहत, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल ने तिहाड़ जेल में सुकेश से मुलाकात की थी। उन्हें सुकेश तक पहुंचाने में उसकी सहयोगी पिंकी ईरानी ने मदद की थी। निक्की अप्रैल 2018 में सुकेश ने मिलने तिहाड़ गई थीं, जहां पिंकी ने उन्हें सुकेश की तरफ से डेढ़ लाख रुपये दिए थे। इसके कुछ हफ्ते बाद वह सुकेश के पास फिर गईं जहां सुकेश ने उन्हें दो लाख रुपये और बैग दिया।
चाहत को सुकेश ने दिए थे दो लाख रुपये
रिपोर्ट्स के अनुसार चाहत को भी सुकेश से पिंकी ने मिलवाया था। चाहत इस मामले में अपना बयान दर्ज करवा चुकी हैं। अपने बयान में उन्होंने बताया है कि पिंकी उनसे लॉस एंजेलिस, दुबई और मुंबई की एक टैलेंट एजेंसी की मालकिन बनकर मिली थी। उन्होंने बताया था कि वह पेशे से वकील हैं। पिंकी के जरिए वह सुकेश से मई 2018 में मिली थीं। सुकेश ने उन्हें दो लाख रुपये और वर्साचे की एक घड़ी दी थी।
मामले में आरोपी हैं जैकलीन फर्नांडिस
इस मामले में ED जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बना चुकी है। जैकलीन पर आरोप है कि उन्हें सुकेश की जालसाजी के बारे में पता था फिर भी उन्होंने उससे महंगे तोहफे लिए। रिपोर्ट्स के अनुसार सुकेश ने जैकलीन को करीब 52 लाख का एक काला घोड़ा, गुची और शनैल के कई डिजाइनर बैग, जिम वेअर, सेंट लॉरेंट के जूते, रॉलेक्स की घड़ी और डायमंड जूलरी दी थी। मामले में ED जैकलीन की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
निक्की ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से की थी। हिंदी दर्शकों को बीच उन्होंने 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लेकर सुर्खियां बटोरी। वहीं चाहत 'कुमकुम' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे लोकप्रिय टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।
क्या है 200 करोड़ी की ठगी का यह मामला?
यह मामला सुकेश द्वारा तिहाड़ जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने से जुड़ा है। सुकेश पर पैसों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। मामला करोड़ों की जबरन वसूली के रैकेट से जुड़ा है। सुकेश इस रैकेट का संचालन करता था। उसने देश के नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है। उसपर रैनबैक्सी के पूर्व मालिक की पत्नी अदिति से करीब 215 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है। उसके खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।